Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 37:9 - सरल हिन्दी बाइबल

9 प्रचंड वृष्टि दक्षिण दिशा से बढ़ती चली आती हैं तथा शीत लहर उत्तर दिशा से.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 दक्षिण से तूफान आते हैं, और उत्तर से सर्दी आया करती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 दक्खिन दिशा से बवण्डर और उतरहिया से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 दक्षिण दिशा से तूफान आता है, और उत्तर की ओर से शीत ऋतु।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 दक्षिण दिशा से बवण्डर और उत्तर दिशा से जाड़ा आता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 37:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब स्वयं याहवेह ने तूफान में से अय्योब को उत्तर दिया:


किसने सप्‍त ऋषि, मृगशीर्ष, कृतिका तथा दक्षिण नक्षत्रों की स्थापना की है?


आपने आकाश के जल के ऊपर ऊपरी कक्ष की धरनें स्थापित की हैं, मेघ आपके रथ हैं तथा आप पवन के पंखों पर यात्रा करते हैं.


जब वह ओले के छोटे-छोटे टुकड़े से वृष्टि करते हैं, तो किसमें उस शीत को सहने की क्षमता है?


जैसे उत्तरी वायु प्रवाह वृष्टि का उत्पादक होता है, वैसे ही पीठ पीछे पर निंदा करती जीभ शीघ्र क्रोधी मुद्रा उत्पन्‍न करती है.


समुद्र किनारे की मरुभूमि के विरुद्ध भविष्यवाणी: जिस प्रकार दक्षिण के भूमि में आंधी आती है, उसी प्रकार बंजर भूमि से, अर्थात् आतंक का देश से निकलकर आक्रमणकारी आ रहा है.


तब याहवेह उन पर प्रकट होगा; और उसके तीर बिजली के समान चमकेंगे. परम याहवेह तुरही फूंकेंगे; वे दक्षिण से उठे आंधी से होकर चलेंगे,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों