मेरे बोल चुकने के बाद, उन लोगों के पास जो मेरी बात सुनते थे, कुछ भी बोलने को नहीं होता था। मेरे शब्द धीरे—धीरे उनके कानों में वर्षा की तरह पड़ा करते थे।
अय्यूब 29:10 - पवित्र बाइबल यहाँ तक की अत्यन्त महत्वपूर्ण नेता भी अपना स्वर नीचा कर लेते थे, जब मैं उनके निकट जाया करता था। हाँ! ऐसा लगा करता था कि उनकी जिहवायें उनके तालू से चिपकी हों। Hindi Holy Bible प्रधान लोग चुप रहते थे और उनकी जीभ तालू से सट जाती थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मुखियों की आवाज शान्त हो जाती थी, और उनकी जीभ तालु से चिपक जाती थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) प्रधान लोग चुप रहते थे और उनकी जीभ तालू से सट जाती थी। सरल हिन्दी बाइबल प्रतिष्ठित व्यक्ति शांत स्वर में वार्तालाप करने लगते थे, उनकी तो जीभ ही तालू से लग जाती थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 प्रधान लोग चुप रहते थे और उनकी जीभ तालू से सट जाती थी। |
मेरे बोल चुकने के बाद, उन लोगों के पास जो मेरी बात सुनते थे, कुछ भी बोलने को नहीं होता था। मेरे शब्द धीरे—धीरे उनके कानों में वर्षा की तरह पड़ा करते थे।
हे यरूशलेम, यदि मैं तुझे कभी भूलूँ। तो मेरी कामना है कि मैं फिर कभी कोई गीत न गा पाऊँ। मैं तुझको कभी नहीं भूलूँगा।
मैं तुम्हारी जीभ को तुम्हारे तालू से चिपका दूँगा, तुम बात करने योग्य नहीं रहोगे। इसलिये कोई भी व्यक्ति उन लोगों को ऐसा नहीं मिलेगा जो उन्हें शिक्षा दे सके कि वे पाप कर रहे हैं। क्यों क्योंकि वे लोग सदा मेरे विरुद्ध जा रहे हैं।