शेमारे महली का पुत्र था। महली मूशी का पुत्र था। मूशी मरारी का पुत्र था मरारी लेवी का पुत्र था।
1 इतिहास 6:56 - पवित्र बाइबल किन्तु नगर के दूर के खेत और नगर के समीप के गाँव, यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिये गये थे। Hindi Holy Bible परन्तु उस नगर के खेत और गांव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु हेब्रोन नगर के खेत और उसके गांव उन्होंने यपून्नेह के पुत्र कालेब को दिये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु उस नगर के खेत और गाँव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए। सरल हिन्दी बाइबल (किंतु नगर के बीच के खेत और इसके गांव उन्होंने येफुन्नेह के पुत्र कालेब को दे दिए.) इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु उस नगर के खेत और गाँव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए। |
शेमारे महली का पुत्र था। महली मूशी का पुत्र था। मूशी मरारी का पुत्र था मरारी लेवी का पुत्र था।
यहोशू ने यपुन्ने के पुत्र कालेब को आशीर्वाद दिया। यहोशू ने हेब्रोन नगर को उसके अधिकार में दे दिया
यहोवा ने यहोशू को आदेश दिया था कि वह यपुन्ने के पुत्र कालेब को यहूदा की भूमि में से हिस्सा दे। इसलिए यहोशू ने कालेब को वह प्रदेश दिया जिसके लिये परमेश्वर ने आदेश दिया था। यहोशू ने उसे किर्यतर्बा का नगर दिया जो हेब्रोन भी कहा जाता था। (अर्बा अनाक का पिता था।)
गेर्शोन समूह के लोगों को तेरह नगर दिये गये थे। ये नगर उस प्रदेश में थे जो इस्साकार, आशेर, नप्ताली और बाशान में मनश्शे के आधे परिवार के थे।