Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 13:6 - पवित्र बाइबल

6 यपुन्ने का पुत्र कालेब—यहूदा के परिवार समूह से;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 यहूदा के गोत्र में से यपुन्ने का पुत्र कालेब;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 यहूदा के कुल से यपून्ने का पुत्र कालेब; ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 यहूदा के गोत्र में से यपुन्ने का पुत्र कालेब;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 यहूदिया के गोत्र से येफुन्‍नेह का पुत्र कालेब;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 यहूदा के गोत्र में से यपुन्ने का पुत्र कालेब;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 13:6
16 क्रॉस रेफरेंस  

कालेब यपुन्ने का पुत्र था। कालेब के पुत्र इरु, एला, और नाम थे। एला का पुत्र कनज था।


तब कालेब ने मूसा के समीप के लोगों को शान्त होने को कहा। कालेब ने कहा, “हम लोगों को वहाँ जाना चाहिए और उस प्रदेश को अपने लिए लेना चाहिए। हम लोग उस प्रदेश को सरलता से ले सकते हैं।”


होरी का पूत्र शापात—शिमोन के परिवार समूह से;


योसेप का पुत्र यिगास—इस्साकार के परिवार समूह से;


किन्तु मेरा सेवक कालेब इनसे भिन्न है। वह पूरी तरह मेरा अनुसरण करता है। इसलिए मैं उसे उस देश में ले जाऊँगा जिसे उसने पहले देखा है और उसके लोग प्रदेश प्राप्त करेगें।


तुम लोगों में से कोई भी कभी उस देश में प्रवेश नहीं करेगा जिसे मैंने तुमको देने का वचन दिया था। केवल यपुन्ने का पुत्र कालेब और नून का पुत्र यहोशू उस देश में प्रवेश करेंगे।


किन्तु नून का पुत्र यहोशू और यपुन्ने का पुत्र कालेब उन लोगों में थे जिन्हें देश की छानबीन करने के लिए भेजा गया था और यहोवा ने उन दोनों आदमियों को बचाया। उनको वह बीमारी नहीं हुई जिसने अन्य लोगों को मार डाला।


उस प्रदेश की छानबीन करने वाले लोगों में से दो व्यक्ति बहुत परेशान हो गए। (वे दोनो नून का पुत्र यहोशू और यपुन्ने का पुत्र कालेब थे।)


यह इसलिए हुआ कि यहोवा ने इस्राएल के लोगों से यह कहा था कि वे सभी मरुभूमि मे मरेंगे। जो केवल दो जीवित बचे थे यपुन्ने का पुत्र कालेब और नून का पुत्र यहोशू थे।


नेताओं के नाम ये हैं: यहूदा के परिवार समूह से, यपुन्ने का पुत्र कालेब;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों