Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:56 - सरल हिन्दी बाइबल

56 (किंतु नगर के बीच के खेत और इसके गांव उन्होंने येफुन्‍नेह के पुत्र कालेब को दे दिए.)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

56 किन्तु नगर के दूर के खेत और नगर के समीप के गाँव, यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिये गये थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

56 परन्तु उस नगर के खेत और गांव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

56 किन्‍तु हेब्रोन नगर के खेत और उसके गांव उन्‍होंने यपून्नेह के पुत्र कालेब को दिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

56 परन्तु उस नगर के खेत और गाँव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

56 परन्तु उस नगर के खेत और गाँव यपुन्ने के पुत्र कालेब को दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:56
5 क्रॉस रेफरेंस  

जो माहली का, जो मूशी का, जो मेरारी का, जो लेवी का पुत्र था.


यहूदिया के गोत्र से येफुन्‍नेह का पुत्र कालेब;


यहोशू ने येफुन्‍नेह के पुत्र कालेब के लिए आशीष की बातें कहीं और उसे हिस्से में हेब्रोन दे दिया.


यहोशू ने येफुन्‍नेह के पुत्र कालेब को यहूदाह गोत्र के बीच एक भाग दिया. याहवेह की ओर से यहोशू को यही आदेश मिला था कि कालेब को किरयथ-अरबा अर्थात् हेब्रोन दिया जाए. (अरबा अनाक के पूर्व-पिता का नाम था.)


गेरशोन वंश को इस्साखार, आशेर, नफताली गोत्रों की भूमि में से, तथा बाशान में मनश्शेह के आधे गोत्र की भूमि में से, कुल तेरह नगर मिले.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों