“यदि तेरे शत्रु का बैल या गधा भटकता हुआ तुझे मिले, तो तू उसे उसके पास अवश्य पहुँचा देना।
लैव्यव्यवस्था 6:3 - नवीन हिंदी बाइबल या किसी खोई हुई वस्तु को पाकर उसके विषय झूठ बोले और झूठी शपथ भी खाए—ऐसा कोई भी कार्य करने के द्वारा मनुष्य पापी ठहरते हैं— पवित्र बाइबल अथवा किसी को कोई खोई चीज मिले और तब वह उसके विषय में झूठ बोल सकता है या कोई व्यक्ति कुछ करने का वचन दे सकता है और तब अपने दिये गये वचन को पूरा नहीं करता है, अथवा कोई कुछ अन्य बुरा कर सकता है। Hindi Holy Bible वा पड़ी हुई वस्तु को पाकर उसके विषय झूठ बोले और झूठी शपथ भी खाए; ऐसी कोई भी बात क्यों न हो जिसे करके मनुष्य पापी ठहरते हैं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) या खोई हुई वस्तु को पाकर उसके विषय में झूठ बोला है, झूठी शपथ खाई है, अर्थात् इन समस्त कार्यों में से एक कार्य भी करने के कारण पाप करता है, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) या पड़ी हुई वस्तु को पाकर उसके विषय झूठ बोले और झूठी शपथ भी खाए; ऐसी कोई भी बात क्यों न हो जिसे करके मनुष्य पापी ठहरते हैं, सरल हिन्दी बाइबल अथवा उसे कोई खोई हुई वस्तु प्राप्त हुई हो और वह इसके विषय में झूठ बोल कर झूठी शपथ खाए, यानी इनमें से किसी भी कार्य को करने के द्वारा पाप करे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 या पड़ी हुई वस्तु को पाकर उसके विषय झूठ बोले और झूठी शपथ भी खाए; ऐसी कोई भी बात क्यों न हो जिसे करके मनुष्य पापी ठहरते हैं, |
“यदि तेरे शत्रु का बैल या गधा भटकता हुआ तुझे मिले, तो तू उसे उसके पास अवश्य पहुँचा देना।
कहीं ऐसा न हो कि मेरे पास बहुत अधिक हो जाए और मैं तेरा इनकार करके कहूँ, “यहोवा कौन है?” या मैं घटी में पड़कर चोरी करूँ और अपने परमेश्वर के नाम पर कलंक लगाऊँ।
वह उसकी गल-थैली को तथा जो कुछ उसमें है उसे निकालकर वेदी के पूर्व की ओर राख डालने के स्थान पर फेंक दे।
वह मलमल के कपड़े का पवित्र अंगरखा पहने, अपने तन पर मलमल के कपड़े की जाँघिया पहने, मलमल के कपड़े का कमरबंद बाँधे, और मलमल के कपड़े की पगड़ी भी बाँधे; ये पवित्र वस्त्र हैं। वह जल से स्नान करके इन्हें पहने।
तुम मेरे नाम की झूठी शपथ न खाना, और अपने परमेश्वर का नाम अपवित्र न करना। मैं यहोवा हूँ।