लैव्यव्यवस्था 1:16 - नवीन हिंदी बाइबल16 वह उसकी गल-थैली को तथा जो कुछ उसमें है उसे निकालकर वेदी के पूर्व की ओर राख डालने के स्थान पर फेंक दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 याजक को पक्षी के गले की थैली और उसके पंखों को वेदी के पूर्व की ओर फेंक देना चाहिए। यह वही जगह है जहाँ वे वेदी से निकालकर राख डालते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 और वह उसका ओझर मल सहित निकाल कर वेदी की पूरब की ओर से राख डालने के स्थान पर फेंक दे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 तत्पश्चात् वह उसके मल तथा परों को वेदी के पूर्व दिशा में, राख डालने के स्थान में, फेंक देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 और वह उसकी गल–थैली को मल सहित निकालकर वेदी के पूर्व की ओर राख डालने के स्थान पर फेंक दे; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 वह उसके गले की थैली और परों को वेदी के पूर्वी ओर, जो राख डालने का स्थान है, फेंक दे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 और वह उसकी गल-थैली को मल सहित निकालकर वेदी के पूरब की ओर से राख डालने के स्थान पर फेंक दे; अध्याय देखें |