वह होमबलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखे, तब वह उसके लिए प्रायश्चित्त के रूप में ग्रहण किया जाएगा।
लैव्यव्यवस्था 4:26 - नवीन हिंदी बाइबल वह उसकी सारी चरबी को मेलबलि की चरबी के समान वेदी पर जलाए। याजक इस रीति से उस व्यक्ति के पाप के लिए प्रायश्चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्त हो जाएगी। पवित्र बाइबल और याजक को बकरे की सारी चर्बी वैदी पर जलानी चाहिए। इसे उसी प्रकार जलाना चाहिए जिस प्रकार वह मेलबलि की चर्बी को जलाता है। इस प्रकार याजक शासक के पाप का भुगतान करता है और यहोवा शासक को क्षमा करेगा। Hindi Holy Bible और वह उसकी कुल चरबी को मेलबलि की चरबी की नाईं वेदी पर जलाए; और याजक उसके पाप के विषय में प्रायश्चित्त करे, तब वह क्षमा किया जाएगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह सहभागिता-बलि की चर्बी के सदृश सब चर्बी को वेदी पर जलाएगा। इस प्रकार पुरोहित मुखिया के हेतु, उसके पाप के निमित्त प्रायश्चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्त होगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह उसकी कुल चरबी को मेलबलि की चरबी के समान वेदी पर जलाए; और याजक उसके पाप के विषय में प्रायश्चित्त करे, तब वह क्षमा किया जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल वह इसकी सारी चर्बी को ठीक वैसे ही वेदी पर जला दे, जैसे उसने मेल बलि को की थी. इस प्रकार पुरोहित उस प्रधान द्वारा किए गए पाप के लिए प्रायश्चित करे; और उसे क्षमा प्रदान कर दी जाएगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह उसकी कुल चर्बी को मेलबलि की चर्बी के समान वेदी पर जलाए; और याजक उसके पाप के विषय में प्रायश्चित करे, तब वह क्षमा किया जाएगा। |
वह होमबलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखे, तब वह उसके लिए प्रायश्चित्त के रूप में ग्रहण किया जाएगा।
पर यदि वह भेड़ या बकरी चढ़ाने में असमर्थ हो, तो दो पंडुक या कबूतर के दो बच्चे, एक तो होमबलि के लिए और दूसरा पापबलि के लिए लाए, और याजक उसके लिए प्रायश्चित्त करे, तब वह शुद्ध हो जाएगी।”
फिर जो तेल याजक की हथेली पर रह जाए उसे वह शुद्ध होनेवाले के सिर पर लगा दे; और याजक उसके लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्चित्त करे।
तब याजक उनमें से एक को पापबलि के लिए और दूसरे को होमबलि के लिए चढ़ाए; और याजक उसके स्राव के कारण यहोवा के सामने उसके लिए प्रायश्चित्त करे।
शरीर का प्राण लहू में होता है, इसलिए मैंने इसे वेदी पर चढ़ाने के लिए तुम्हें दिया है कि तुम्हारे प्राणों के लिए प्रायश्चित्त किया जाए; क्योंकि प्राण होने के कारण लहू ही प्रायश्चित्त करता है।
तब याजक दोषबलि के मेढ़े के द्वारा उसके पाप के लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्चित्त करे। फिर जो पाप उसने किया है वह क्षमा किया जाएगा।
तब हारून के पुत्र इन्हें वेदी पर उस होमबलि के ऊपर रखकर जलाएँ, जो आग पर रखी लकड़ियों के ऊपर है। यह यहोवा के लिए अग्नि में अर्पित सुखदायक सुगंधवाली बलि है।
जैसा उसने पापबलि के बछड़े के साथ किया था, वैसा ही इस बछड़े के साथ भी करे; वह इसे इसी रीति से चढ़ाए। इस प्रकार याजक उनके लिए प्रायश्चित्त करे, और वे क्षमा प्राप्त करेंगे।
वह व्यक्ति उसकी सारी चरबी को मेलबलि के पशु की चरबी के समान अलग करे, और याजक उसे यहोवा के लिए सुखदायक सुगंध के रूप में वेदी पर जलाए। इस प्रकार याजक उसके लिए प्रायश्चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्त हो जाएगी।
वह व्यक्ति उसकी सारी चरबी को मेलबलि के मेमने की चरबी के समान अलग करे, और याजक उसे यहोवा के लिए अग्नि में अर्पित बलियों के रूप में जलाए। इस प्रकार याजक उसके पाप के विषय में उसके लिए प्रायश्चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्त हो जाएगी।
तब वह दूसरे पक्षी को विधि के अनुसार होमबलि करे, और याजक उसके उस पाप के विषय में जो उसने किया है उसके लिए प्रायश्चित्त करे, और उसे क्षमा किया जाएगा।
याजक उसके उस पाप के विषय में जो उसने इनमें से किसी बात में किया है, उसके लिए प्रायश्चित्त करे, तब उसे क्षमा किया जाएगा। इसका शेष भाग अन्नबलि के शेष भाग के समान याजक का ठहरेगा।”
जिस पवित्र वस्तु के विषय उसने पाप किया है, वह उसकी क्षतिपूर्ति के रूप में उसका पाँचवाँ भाग और जोड़कर याजक को दे; और याजक दोषबलि का मेढ़ा चढ़ाकर उसके लिए प्रायश्चित्त करे, तब उसे क्षमा किया जाएगा।
इसलिए वह दोषबलि के रूप में एक निर्दोष मेढ़ा याजक के पास लाए, और यह ठहराए गए मूल्य के अनुसार हो। तब याजक उसके लिए उस भूल का प्रायश्चित्त करे जो उसने अनजाने में की है, और उसे क्षमा किया जाएगा।
अतः याजक उसके लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्चित्त करे, तब जिस किसी कार्य को करके वह दोषी ठहरा था उसकी क्षमा उसे मिलेगी।”