Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 1:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 वह होमबलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखे, तब वह उसके लिए प्रायश्‍चित्त के रूप में ग्रहण किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 इस व्यक्ति को अपना हाथ जानवर के सिर पर रखना चाहिए। परमेश्वर होमबिल को व्यक्ति के पाप के लिए भुगतान के रुप में स्वीकार करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और वह अपना हाथ होमबलिपशु के सिर पर रखे, और वह उनके लिये प्रायश्चित्त करने को ग्रहण किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 वह अग्‍नि-बलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखेगा, और अग्‍नि-बलि उसके प्रायश्‍चित्त के रूप में ग्रहण की जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वह अपना हाथ होमबलिपशु के सिर पर रखे, और वह उसके लिये प्रायश्‍चित्त करने को ग्रहण किया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 वह व्यक्ति अपना हाथ इस पशु के सिर पर रखे कि यह उसके पक्ष में प्रायश्चित बलि के रूप में स्वीकार की जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 1:4
44 क्रॉस रेफरेंस  

वह उसकी सारी चरबी को मेलबलि की चरबी के समान वेदी पर जलाए। याजक इस रीति से उस व्यक्‍ति के पाप के लिए प्रायश्‍चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्‍त हो जाएगी।


जैसा उसने पापबलि के बछड़े के साथ किया था, वैसा ही इस बछड़े के साथ भी करे; वह इसे इसी रीति से चढ़ाए। इस प्रकार याजक उनके लिए प्रायश्‍चित्त करे, और वे क्षमा प्राप्‍त करेंगे।


और वह अपने भेंट के पशु के सिर पर हाथ रखे और उसे मिलापवाले तंबू के सामने बलि करे। तब हारून के पुत्र उसके लहू को वेदी के चारों ओर छिड़कें।


वह अपना हाथ अपने भेंट के पशु के सिर पर रखे, और उसे मिलापवाले तंबू के द्वार पर बलि करे। तब हारून के पुत्र जो याजक हैं, उसके लहू को वेदी पर चारों ओर छिड़कें।


“फिर तू एक मेढ़ा लेना, और हारून तथा उसके पुत्र मेढ़े के सिर पर अपने-अपने हाथ रखें;


“फिर तू बछड़े को मिलापवाले तंबू के सामने ले आना, तथा हारून और उसके पुत्र बछड़े के सिर पर अपने हाथ रखें।


वही हमारे पापों का प्रायश्‍चित्त है, और न केवल हमारे बल्कि संपूर्ण जगत के पापों का भी।


अतः हे भाइयो, परमेश्‍वर की दया स्मरण दिलाकर मैं तुमसे आग्रह करता हूँ कि अपने शरीरों को जीवित, पवित्र और परमेश्‍वर को भावते हुए बलिदान के रूप में अर्पित करो, यही तुम्हारी आत्मिक सेवा है।


वह व्यक्‍ति उसकी सारी चरबी को मेलबलि के पशु की चरबी के समान अलग करे, और याजक उसे यहोवा के लिए सुखदायक सुगंध के रूप में वेदी पर जलाए। इस प्रकार याजक उसके लिए प्रायश्‍चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्‍त हो जाएगी।


“फिर तू दूसरे मेढ़े को लेना, और हारून तथा उसके पुत्र उस मेढ़े के सिर पर अपने-अपने हाथ रखें;


मेरे पास सब कुछ है और बहुतायत से है। इपफ्रुदीतुस के द्वारा जो वस्तुएँ तुमने भेजी थीं उन्हें पाकर मैं तृप्‍त हो गया हूँ; वे तो मनमोहक सुगंध और ग्रहणयोग्य बलिदान हैं जिनसे परमेश्‍वर प्रसन्‍न होता है।


फिर वह किसी पवित्र स्थान में जल से स्‍नान करके अपने वस्‍त्र पहन ले और बाहर आकर अपने लिए और लोगों के लिए होमबलि चढ़ाए तथा अपने लिए और लोगों के लिए प्रायश्‍चित्त करे।


हारून अपने दोनों हाथ जीवित बकरे के सिर पर रखे, और उस पर इस्राएलियों के सब अधर्मों और उनके सब अपराधों और उनके सारे पापों को अंगीकार करे। वह उन्हें बकरे के सिर पर रखकर उसे किसी नियुक्‍त व्यक्‍ति के हाथ जंगल में भिजवा दे।


तब मूसा ने हारून से कहा, “यहोवा की आज्ञा के अनुसार वेदी के निकट आकर अपनी पापबलि और होमबलि को चढ़ा, तथा अपने और लोगों के लिए प्रायश्‍चित्त कर। तब लोगों की भेंट को भी चढ़ा और उनके लिए प्रायश्‍चित्त कर।”


फिर वह दूसरे मेढे़ को लेकर आया जो अभिषेक का मेढ़ा था, और हारून तथा उसके पुत्रों ने मेढे़ के सिर पर अपने-अपने हाथ रखे।


तब वह पापबलि के बछड़े को लेकर आया, और हारून तथा उसके पुत्रों ने पापबलि के बछड़े के सिर पर अपने-अपने हाथ रखे।


वह व्यक्‍ति उसकी सारी चरबी को मेलबलि के मेमने की चरबी के समान अलग करे, और याजक उसे यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलियों के रूप में जलाए। इस प्रकार याजक उसके पाप के विषय में उसके लिए प्रायश्‍चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्‍त हो जाएगी।


वह पापबलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखे, और पापबलि के पशु को होमबलि चढ़ाने के स्थान पर बलि करे।


फिर वह बकरे के सिर पर अपना हाथ रखे, और उसे उस स्थान पर बलि करे जहाँ यहोवा के सम्मुख होमबलि के पशुओं को बलि किया जाता है। यह पापबलि है।


और मंडली के धर्मवृद्ध अपने-अपने हाथों को यहोवा के सम्मुख बछड़े के सिर पर रखें, और वह बछड़ा यहोवा के सम्मुख बलि किया जाए।


वह उस बछड़े को मिलापवाले तंबू के द्वार पर यहोवा के सम्मुख लाकर उसके सिर पर अपना हाथ रखे, और उस बछड़े को यहोवा के सम्मुख बलि करे।


और वह अपना हाथ उसके सिर पर रखे और उसे मिलापवाले तंबू के सामने बलि करे। तब हारून के पुत्र उसके लहू को वेदी के चारों ओर छिड़कें।


क्योंकि बैलों और बकरों के लहू से पापों को दूर करना असंभव है।


इतना ही नहीं, बल्कि हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्‍वर में प्रफुल्‍लित भी होते हैं, जिसके द्वारा अब हमारा मेल-मिलाप हुआ है।


उसी यीशु को परमेश्‍वर ने उसके लहू में, विश्‍वास के द्वारा प्रायश्‍चित्त के रूप में प्रस्तुत किया कि अपनी सहनशीलता के कारण उन पापों को जो पहले किए गए थे, अनदेखा करके अपनी धार्मिकता प्रकट करे।


“जब बछड़ा या भेड़ या बकरी उत्पन्‍न हो, तो वह सात दिन तक अपनी माता के साथ रहे। फिर आठवें दिन से वह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में ग्रहणयोग्य ठहरेगा।


जब कोई मन्‍नत पूरी करने के लिए या स्वेच्छाबलि के रूप में गाय-बैलों या भेड़-बकरियों में से यहोवा को मेलबलि चढ़ाए, तो ग्रहणयोग्य ठहरने के लिए उसका निर्दोष होना अवश्‍य है, उसमें कोई दोष न हो।


अतः याजक उसके लिए यहोवा के सम्मुख प्रायश्‍चित्त करे, तब जिस किसी कार्य को करके वह दोषी ठहरा था उसकी क्षमा उसे मिलेगी।”


वह उस पाप के कारण जो उसने किया है यहोवा के सम्मुख अपनी दोषबलि को लेकर आए, अर्थात् वह भेड़-बकरियों में से एक मादा भेड़ या बकरी को पापबलि के रूप में लेकर आए। तब याजक उसके पाप के विषय में उसके लिए प्रायश्‍चित्त करे।


वह हारून के माथे पर रहे, और जिन पवित्र वस्तुओं को इस्राएली पवित्र भेंटों के रूप में चढ़ाते हैं उनका दोष हारून उठाए। यह उसके माथे पर सदा रहे, ताकि वे यहोवा के सम्मुख ग्रहणयोग्य रहें।


वे उन वस्तुओं को खाएँ जिनके द्वारा उनके अभिषेक और उन्हें पवित्र किए जाने के समय प्रायश्‍चित्त का कार्य किया गया था; परंतु कोई अभिषेक न पाया हुआ उन्हें न खाए, क्योंकि वे वस्तुएँ पवित्र हैं।


वह पापबलि के पशु के सिर पर अपना हाथ रखे, और पापबलि के पशु को उस स्थान पर बलि करे जहाँ होमबलि के पशु को बलि किया जाता है।


तब वह होमबलि के मेढे़ को लेकर आया, और हारून तथा उसके पुत्रों ने मेढे़ के सिर पर अपने-अपने हाथ रखे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों