लैव्यव्यवस्था 4:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 और वह उसकी कुल चर्बी को मेलबलि की चर्बी के समान वेदी पर जलाए; और याजक उसके पाप के विषय में प्रायश्चित करे, तब वह क्षमा किया जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 और याजक को बकरे की सारी चर्बी वैदी पर जलानी चाहिए। इसे उसी प्रकार जलाना चाहिए जिस प्रकार वह मेलबलि की चर्बी को जलाता है। इस प्रकार याजक शासक के पाप का भुगतान करता है और यहोवा शासक को क्षमा करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 और वह उसकी कुल चरबी को मेलबलि की चरबी की नाईं वेदी पर जलाए; और याजक उसके पाप के विषय में प्रायश्चित्त करे, तब वह क्षमा किया जाएगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 वह सहभागिता-बलि की चर्बी के सदृश सब चर्बी को वेदी पर जलाएगा। इस प्रकार पुरोहित मुखिया के हेतु, उसके पाप के निमित्त प्रायश्चित करेगा और उसे क्षमा प्राप्त होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 और वह उसकी कुल चरबी को मेलबलि की चरबी के समान वेदी पर जलाए; और याजक उसके पाप के विषय में प्रायश्चित्त करे, तब वह क्षमा किया जाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 वह उसकी सारी चरबी को मेलबलि की चरबी के समान वेदी पर जलाए। याजक इस रीति से उस व्यक्ति के पाप के लिए प्रायश्चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्त हो जाएगी। अध्याय देखें |