क्योंकि इसी दिन तुम्हारे लिए प्रायश्चित्त किया जाएगा कि तुम शुद्ध हो जाओ, तब तुम यहोवा के सम्मुख अपने सब पापों से शुद्ध हो जाओगे।
लैव्यव्यवस्था 23:28 - नवीन हिंदी बाइबल तुम उस दिन कोई काम-काज न करना, क्योंकि वह प्रायश्चित्त का दिन है कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के सामने तुम्हारे लिए प्रायश्चित्त किया जाए। पवित्र बाइबल तुम उस दिन कोई काम नहीं करोगे। क्यों? क्यों की यह प्रायश्चित का दिन है। उस दिन याजक यहोवा के सामने जाएगा और वह उपासना करेगा जो तुम्हें सुद्ध बनाती है। Hindi Holy Bible उस दिन तुम किसी प्रकार का कामकाज न करना; क्योंकि वह प्रायश्चित्त का दिन नियुक्त किया गया है जिस में तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के साम्हने तुम्हारे लिये प्रायश्चित्त किया जाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम इस दिन किसी प्रकार का कार्य नहीं करना; क्योंकि यह प्रभु परमेश्वर के सम्मुख तुम्हारा प्रायश्चित्त करने के लिए प्रायश्चित्त दिवस है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस दिन तुम किसी प्रकार का काम–काज न करना; क्योंकि वह प्रायश्चित्त का दिन नियुक्त किया गया है जिसमें तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के सामने तुम्हारे लिये प्रायश्चित्त किया जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल इस दिन तुम किसी भी प्रकार का परिश्रम न करना, क्योंकि यह प्रायश्चित का दिन है कि याहवेह तुम्हारे परमेश्वर के सामने तुम्हारे लिए प्रायश्चित पूरा किया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस दिन तुम किसी प्रकार का काम-काज न करना; क्योंकि वह प्रायश्चित का दिन नियुक्त किया गया है जिसमें तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के सामने तुम्हारे लिये प्रायश्चित किया जाएगा। |
क्योंकि इसी दिन तुम्हारे लिए प्रायश्चित्त किया जाएगा कि तुम शुद्ध हो जाओ, तब तुम यहोवा के सम्मुख अपने सब पापों से शुद्ध हो जाओगे।
वह पवित्रस्थान के लिए प्रायश्चित्त करे, और मिलापवाले तंबू तथा वेदी के लिए प्रायश्चित्त करे, और याजकों तथा मंडली के सब लोगों के लिए भी प्रायश्चित्त करे।
यह तुम्हारे लिए सदा की विधि ठहरे कि इस्राएलियों के लिए प्रति वर्ष एक बार उनके सारे पापों के लिए प्रायश्चित्त किया जाए।” यहोवा ने मूसा को जैसी आज्ञा दी थी हारून ने वैसा ही किया।
“उसी सातवें महीने का दसवाँ दिन प्रायश्चित्त का दिन हो। वह तुम्हारे लिए पवित्र सभा का समय होगा, और उसमें तुम अपने आपको कष्ट देना और यहोवा के लिए अग्निबलि चढ़ाना।
इसी इच्छा से हम यीशु मसीह की देह के बलिदान चढ़ाए जाने के द्वारा, जो सदा के लिए एक ही बार हुआ, पवित्र किए गए हैं।
क्योंकि उसने एक ही बलिदान के द्वारा उन्हें जो पवित्र किए जाते हैं, सर्वदा के लिए सिद्ध कर दिया है।
उसने बकरों और बछड़ों के लहू के द्वारा नहीं परंतु अपने ही लहू के द्वारा सदा के लिए एक ही बार परम पवित्र स्थान में प्रवेश करके हमारे लिए अनंत छुटकारा प्राप्त किया।
अन्यथा उसे जगत की उत्पत्ति से बार-बार दुःख उठाना पड़ता; परंतु अब वह युग के अंत में एक ही बार प्रकट हुआ कि अपने बलिदान के द्वारा पाप को मिटा दे।
प्रेम इसमें नहीं कि हमने परमेश्वर से प्रेम रखा, बल्कि इसमें है कि परमेश्वर ने हमसे प्रेम रखा और अपने पुत्र को हमारे पापों के प्रायश्चित्त के लिए भेजा।
यह वही है जो जल और लहू के द्वारा आया, अर्थात् यीशु मसीह : वह केवल जल के द्वारा नहीं, बल्कि जल और लहू दोनों के द्वारा आया; और जो साक्षी देता है वह आत्मा है, क्योंकि वह आत्मा सत्य है।