ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 17:6 - नवीन हिंदी बाइबल

याजक लहू को मिलापवाले तंबू के द्वार पर यहोवा की वेदी पर छिड़के, और चरबी को यहोवा के लिए सुखदायक सुगंध के रूप में जलाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब याजक उन जानवरों का खून मिलापवाले तम्बू के द्वार के समीप यहोवा की वेदी तक फेंकेगा और याजक उन जानवरों की चर्बी को वेदी पर जलाएगा। यह यहोवा के लिए मधुर सुगन्ध होगी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और याजक लोहू को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा की वेदी के ऊपर छिड़के, और चरबी को उसके सुखदायक सुगन्ध के लिये जलाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पुरोहित मिलन-शिविर के द्वार पर प्रभु की वेदी के ऊपर रक्‍त छिड़केगा और प्रभु को सुखद सुगन्‍ध के लिए चर्बी जलाएगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और याजक लहू को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा की वेदी के ऊपर छिड़के, और चरबी को उसके सुखदायक सुगन्ध के लिये जलाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पुरोहित लहू को मिलनवाले तंबू के द्वार पर स्थित याहवेह की वेदी पर छिड़क दे और चर्बी को सुखद-सुगंध के रूप में आग में जलाकर याहवेह को भेंट कर दे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और याजक लहू को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा की वेदी के ऊपर छिड़के, और चर्बी को उसके सुखदायक सुगन्ध के लिये जलाए।

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 17:6
12 क्रॉस रेफरेंस  

तू उस सारी चरबी को जो अँतड़ियों को ढके रहती है, कलेजे के ऊपर की झिल्ली को और चरबी सहित दोनों गुर्दों को लेकर वेदी पर जलाना।


और उस पूरे मेढ़े को वेदी पर जलाना; वह यहोवा के लिए होमबलि होगा। यह यहोवा के लिए सुखदायक सुगंध अर्थात् अग्‍नि में अर्पित बलि ठहरेगी।


इसलिए इस्राएली अपने बलिदान जो वे खुले मैदान में करते हैं, उन्हें यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तंबू के द्वार पर याजक के पास लाएँ, और उन्हें यहोवा के लिए मेलबलि के रूप में चढ़ाएँ।


तब याजक उन्हें यहोवा के सम्मुख अग्‍नि में अर्पित बलिरूपी भोजन के समान वेदी पर जलाए।


और वह अपना हाथ उसके सिर पर रखे और उसे मिलापवाले तंबू के सामने बलि करे। तब हारून के पुत्र उसके लहू को वेदी के चारों ओर छिड़कें।


तब याजक उन्हें सुखदायक सुगंध के लिए अग्‍नि में अर्पित बलिरूपी भोजन के समान वेदी पर जलाए। सारी चरबी यहोवा ही की है।


वह अपना हाथ अपने भेंट के पशु के सिर पर रखे, और उसे मिलापवाले तंबू के द्वार पर बलि करे। तब हारून के पुत्र जो याजक हैं, उसके लहू को वेदी पर चारों ओर छिड़कें।


तब हारून के पुत्र इन्हें वेदी पर उस होमबलि के ऊपर रखकर जलाएँ, जो आग पर रखी लकड़ियों के ऊपर है। यह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित सुखदायक सुगंधवाली बलि है।


और वह अपने भेंट के पशु के सिर पर हाथ रखे और उसे मिलापवाले तंबू के सामने बलि करे। तब हारून के पुत्र उसके लहू को वेदी के चारों ओर छिड़कें।


वह व्यक्‍ति उसकी सारी चरबी को मेलबलि के पशु की चरबी के समान अलग करे, और याजक उसे यहोवा के लिए सुखदायक सुगंध के रूप में वेदी पर जलाए। इस प्रकार याजक उसके लिए प्रायश्‍चित्त करे, और उसे क्षमा प्राप्‍त हो जाएगी।