Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 3:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 तब याजक उन्हें यहोवा के सम्मुख अग्‍नि में अर्पित बलिरूपी भोजन के समान वेदी पर जलाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तब याजक वेदी पर इस को जलाएगा। यह यहोवा को आग द्वारा दी गई भेंट होगी तथा यह लोगों के लिए भी भोजन होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और याजक इन्हें वेदी पर जलाए; यह यहोवा के लिये हवन रूपी भोजन ठहरे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 पुरोहित इनको वेदी पर जलाएगा। यह सहभागिता-बलि प्रभु को अग्‍नि में अर्पित आहार है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 और याजक इन्हें वेदी पर जलाए; यह यहोवा के लिये हवन रूपी भोजन ठहरे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 फिर पुरोहित इसे वेदी पर अग्नि में आहार स्वरूप जलाए. यह याहवेह के लिए अग्निबलि है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 3:11
17 क्रॉस रेफरेंस  

मैं पानी के समान उंडेला गया हूँ, और मेरी सब हड्डियों के जोड़ उखड़ गए हैं। मेरा हृदय मोम सा हो गया है; वह मेरे भीतर पिघल गया है।


“हारून से कह कि तेरी पीढ़ी-पीढ़ी में तेरे वंश में से कोई भी जिसमें कोई दोष हो वह अपने परमेश्‍वर का भोजन चढ़ाने के लिए निकट न आए।


वे अपने परमेश्‍वर के लिए पवित्र बने रहें, और अपने परमेश्‍वर के नाम को अपवित्र न करें, क्योंकि वे यहोवा की अग्‍निबलियों को चढ़ाते हैं जो उनके परमेश्‍वर का भोजन है; इसलिए वे पवित्र बने रहें।


इसलिए तू याजक को पवित्र समझना, क्योंकि वह तेरे परमेश्‍वर का भोजन चढ़ाता है। वह तेरे लिए पवित्र ठहरे, क्योंकि मैं यहोवा, जो तुम्हें पवित्र करता है, पवित्र हूँ।


न ही तुम ऐसे पशुओं को किसी परदेशी के हाथ से लेकर अपने परमेश्‍वर के भोजन के लिए चढ़ाना, क्योंकि उनमें विकृति और दोष है, इसलिए वे तुम्हारे लिए ग्रहणयोग्य न होंगे।”


तब याजक उन्हें सुखदायक सुगंध के लिए अग्‍नि में अर्पित बलिरूपी भोजन के समान वेदी पर जलाए। सारी चरबी यहोवा ही की है।


तब हारून के पुत्र इन्हें वेदी पर उस होमबलि के ऊपर रखकर जलाएँ, जो आग पर रखी लकड़ियों के ऊपर है। यह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित सुखदायक सुगंधवाली बलि है।


जिसने अपने पुत्र को भी न रख छोड़ा, बल्कि उसे हम सब के लिए दे दिया, तो वह उसके साथ हमें सब कुछ उदारता से क्यों न देगा?


तुम प्रभु के कटोरे और दुष्‍टात्माओं के कटोरे दोनों में से नहीं पी सकते। तुम प्रभु की मेज़ और दुष्‍टात्माओं की मेज़ दोनों में सहभागी नहीं हो सकते।


देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ। यदि कोई मेरी आवाज़ सुनकर द्वार खोलता है, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों