लैव्यव्यवस्था 17:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 और याजक लहू को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा की वेदी के ऊपर छिड़के, और चरबी को उसके सुखदायक सुगन्ध के लिये जलाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 तब याजक उन जानवरों का खून मिलापवाले तम्बू के द्वार के समीप यहोवा की वेदी तक फेंकेगा और याजक उन जानवरों की चर्बी को वेदी पर जलाएगा। यह यहोवा के लिए मधुर सुगन्ध होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और याजक लोहू को मिलापवाले तम्बू के द्वार पर यहोवा की वेदी के ऊपर छिड़के, और चरबी को उसके सुखदायक सुगन्ध के लिये जलाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 पुरोहित मिलन-शिविर के द्वार पर प्रभु की वेदी के ऊपर रक्त छिड़केगा और प्रभु को सुखद सुगन्ध के लिए चर्बी जलाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 याजक लहू को मिलापवाले तंबू के द्वार पर यहोवा की वेदी पर छिड़के, और चरबी को यहोवा के लिए सुखदायक सुगंध के रूप में जलाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 पुरोहित लहू को मिलनवाले तंबू के द्वार पर स्थित याहवेह की वेदी पर छिड़क दे और चर्बी को सुखद-सुगंध के रूप में आग में जलाकर याहवेह को भेंट कर दे. अध्याय देखें |