ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 13:18 - नवीन हिंदी बाइबल

“फिर यदि किसी के शरीर की त्वचा पर फोड़ा निकले और वह ठीक हो गया हो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“हो सकता है कि शरीर के चर्म पर कोई फोड़ा हो। और फोड़ा ठीक हो जाय।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यदि किसी के चर्म में फोड़ा हो कर चंगा हो गया हो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब किसी व्यक्‍ति की त्‍वचा पर फोड़ा निकल आए पर वह अच्‍छा हो जाए

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“फिर यदि किसी के चर्म में फोड़ा होकर चंगा हो गया हो,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“जब किसी व्यक्ति की त्वचा पर फोड़ा हो गया है और वह फोड़ा स्वस्थ हो जाए,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“फिर यदि किसी के चर्म में फोड़ा होकर चंगा हो गया हो,

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 13:18
9 क्रॉस रेफरेंस  

उसने कहा, “यदि तुम अपने परमेश्‍वर यहोवा का वचन ध्यान लगाकर सुनो, और जो उसकी दृष्‍टि में सही है वही करो, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाओ, और उसकी सब विधियों को मानो, तो जितने रोग मैंने मिस्रियों पर डाले हैं उनमें से एक भी तुम पर न डालूँगा; क्योंकि मैं यहोवा हूँ जो तुम्हें स्वस्थ करता है।”


तब वह महीन धूल बनकर सारे मिस्र देश पर छा जाएगी, और पूरे मिस्र में मनुष्यों और पशुओं पर ऐसे फफोले निकल आएँगे जो पककर फोड़े बन जाएँगे।”


और याजक उसे जाँचे, और यदि वह घाव फिर से सफ़ेद हो गया हो, तो याजक रोगी को शुद्ध ठहराए। वह शुद्ध है।


और फोड़े के स्थान पर सफ़ेद सी सूजन या लाली लिया हुआ सफ़ेद दाग हो जाए, तो वह याजक को दिखाया जाए।


तो याजक उसे जाँचे, और यदि उस दाग के रोएँ सफ़ेद हो गए हों और वह त्वचा से गहरा दिखाई दे, तो वह कोढ़ है जो जलने के स्थान से फूट निकला है। याजक उस व्यक्‍ति को अशुद्ध ठहराए; वह कोढ़ का रोग है।