Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 जब किसी व्यक्‍ति की त्‍वचा पर फोड़ा निकल आए पर वह अच्‍छा हो जाए

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 “हो सकता है कि शरीर के चर्म पर कोई फोड़ा हो। और फोड़ा ठीक हो जाय।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 फिर यदि किसी के चर्म में फोड़ा हो कर चंगा हो गया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 “फिर यदि किसी के चर्म में फोड़ा होकर चंगा हो गया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 “फिर यदि किसी के शरीर की त्वचा पर फोड़ा निकले और वह ठीक हो गया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 “जब किसी व्यक्ति की त्वचा पर फोड़ा हो गया है और वह फोड़ा स्वस्थ हो जाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:18
9 क्रॉस रेफरेंस  

यशायाह ने हिजकियाह के सेवकों से कहा, ‘अंजीर की पुलटिस लाओ।’ वे ले आए। उन्‍होंने पुलटिस को फोड़े पर लगाया और हिजकियाह स्‍वस्‍थ हो गया।


अत: शैतान प्रभु के दरबार से निकलकर चला गया। शैतान ने अय्‍यूब को सिर से पैर तक घिनौने फोड़ों से भर दिया।


प्रभु ने कहा, ‘यदि तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर की वाणी ध्‍यानपूर्वक सुनोगे, जो कार्य मेरी दृष्‍टि में उचित है, उसे करोगे, मेरी आज्ञाओं पर कान दोगे और मेरी समस्‍त संविधियों का पालन करोगे, तो मैं तुम पर महामारियाँ नहीं डालूँगा, जो मैंने मिस्र-निवासियों पर डाली थीं, क्‍योंकि मैं प्रभु हूं−तुम्‍हें स्‍वस्‍थ करने वाला।’


तब वह सूक्ष्म धूल बनकर मिस्र देश पर फैल जाएगी, और समस्‍त देश में मनुष्‍यों तथा पशुओं के शरीर पर फोड़े बन कर फूट निकलेगी।’


यशायाह ने आदेश दिया था, “सेवक अंजीर की पुलटिस लें और वे राजा हिजकियाह के फोड़े पर उसको लगाएं ताकि वह स्‍वस्‍थ हो जाए।”


पुरोहित जांच करेगा। यदि रोग पुन: सफेद हो गया है, तो पुरोहित रोगी व्यक्‍ति को शुद्ध घोषित करेगा। वह शुद्ध है।


और फोड़े के स्‍थान पर सफेद सूजन अथवा लाली लिए हुए सफेद दाग हो तब उसे पुरोहित को दिखाया जाएगा।


तो पुरोहित उसकी जांच करेगा। यदि दाग के स्‍थान के रोएं सफेद हो गए हैं, वह त्‍वचा के भीतर गहरा दिखाई देता है तो यह कुष्‍ठ जैसा रोग है; और ज्‍वलन के घाव में फूटा है। पुरोहित उस व्यक्‍ति को अशुद्ध घोषित करेगा। यह कुष्‍ठ जैसा रोग है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों