ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 11:12 - नवीन हिंदी बाइबल

या अंडा माँगे, तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और यदि वह अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

या अण्डा मांगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अथवा अण्‍डा माँगे, तो उसे बिच्‍छू देगा?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

या अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

या अंडे की विनती पर बिच्छू?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

या अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें



लूका 11:12
5 क्रॉस रेफरेंस  

देखो, मैंने तुम्हें साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का और शत्रु की सारी शक्‍ति पर अधिकार दिया है; और तुम्हें किसी से कुछ भी हानि न होगी।


तुममें से कौन ऐसा पिता होगा जिसका पुत्र मछली माँगे और वह मछली के बदले उसे साँप दे?


इसलिए, यदि तुम बुरे होकर अपने बच्‍चों को अच्छी वस्तुएँ देना जानते हो, तो तुम्हारा पिता जो स्वर्ग में है, उससे भी बढ़कर अपने माँगनेवालों को पवित्र आत्मा क्यों न देगा।”


उनकी पूँछें बिच्छुओं की सी थीं और उनमें डंक थे, और उनकी पूँछों में मनुष्यों को पाँच महीने तक हानि पहुँचाने की शक्‍ति थी।