Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 11:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 या अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 और यदि वह अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 या अण्डा मांगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 अथवा अण्‍डा माँगे, तो उसे बिच्‍छू देगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 या अंडा माँगे, तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 या अंडे की विनती पर बिच्छू?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 11:12
5 क्रॉस रेफरेंस  

हे मनुष्य के सन्तान, तू उन से न डरना; चाहे तुझे काँटों, ऊँटकटारों और बिच्छुओं के बीच भी रहना पड़े, तौभी उनके वचनों से न डरना; यद्यपि वे विद्रोही घराने के हैं, तौभी न तो उनके वचनों से डरना, और न उनके मुँह देखकर तेरा मन कच्‍चा हो।


देखो, मैं ने तुम्हें साँपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ्य पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी।


तुम में से ऐसा कौन पिता होगा, कि जब उसका पुत्र रोटी माँगे, तो उसे पत्थर दे; या मछली माँगे, तो मछली के बदले उसे साँप दे?


अत: जब तुम बुरे होकर अपने बच्‍चों को अच्छी वस्तुएँ देना जानते हो, तो स्वर्गीय पिता अपने माँगनेवालों को पवित्र आत्मा क्यों न देगा।”


उनकी पूंछ बिच्छुओं की सी थीं और उनमें डंक थे, और उन्हें पाँच महीने तक मनुष्यों को दु:ख पहुँचाने की जो शक्‍ति मिली थी, वह उनकी पूंछों में थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों