Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 11:12 - पवित्र बाइबल

12 और यदि वह अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 या अण्डा मांगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 अथवा अण्‍डा माँगे, तो उसे बिच्‍छू देगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 या अण्डा माँगे तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 या अंडा माँगे, तो उसे बिच्छू दे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 या अंडे की विनती पर बिच्छू?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 11:12
5 क्रॉस रेफरेंस  

“मनुष्य के पुत्र उन लोगों से डरो नहीं। जो वे कहें उससे डरो मत। यह सत्य है कि वे तुम्हारे विरुद्ध हो जायेंगे और तुमको चोट पहुँचाना चाहेंगे। वे काँटे के समान होंगे। तुम ऐसा सोचोगे कि तुम बिच्छुओं के बीच रह रहे हो। किन्तु वे जो कुछ कहें उनसे डरो नहीं। वे विद्रोही लोग हैं। किन्तु उनसे डरो नहीं।


सुनो! साँपों और बिच्छुओं को पैरों तले रौंदने और शत्रु की समूची शक्ति पर प्रभावी होने का सामर्थ्य मैंने तुम्हें दे दिया है। तुम्हें कोई कुछ हानि नहीं पहुँचा पायेगा।


तुममें ऐसा पिता कौन होगा जो यदि उसका पुत्र मछली माँगे, तो मछली के स्थान पर उसे साँप थमा दे


सो बुरे होते हूए भी जब तुम जानते हो कि अपने बच्चों को उत्तम उपहार कैसे दिये जाते हैं, तो स्वर्ग में स्थित परम पिता, जो उससे माँगते हैं, उन्हें पवित्र आत्मा कितना अधिक देगा।”


उनकी पूँछों के बाल ऐसे थे जैसे बिच्छू के डंक हों। तथा उनमें लोगों को पाँच महीने तक क्षति पहुँचाने की शक्ति थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों