तो लोग खजूर की टहनियाँ लेकर उससे मिलने निकले और चिल्लाने लगे : होशन्ना! धन्य है इस्राएल का राजा, जो प्रभु के नाम से आता है।
यूहन्ना 12:14 - नवीन हिंदी बाइबल फिर गधे का एक बच्चा पाकर यीशु उस पर बैठ गया, जैसा लिखा है : पवित्र बाइबल तब यीशु को एक गधा मिला और वह उस पर सवार हो गया। जैसा कि धर्मशास्त्र में लिखा है: Hindi Holy Bible जब यीशु को एक गदहे का बच्चा मिला, तो उस पर बैठा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु को गदही का बछेरू मिला और वह उस पर सवार हो गये, जैसा कि धर्मग्रन्थ में लिखा है : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब यीशु को गदहे का एक बच्चा मिला; तो वह उस पर बैठ गया, जैसा लिखा है, सरल हिन्दी बाइबल वहां मसीह येशु गधे के एक बच्चे पर बैठ गए—वैसे ही जैसा कि पवित्र शास्त्र का लेख है: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब यीशु को एक गदहे का बच्चा मिला, तो वह उस पर बैठा, जैसा लिखा है, |
तो लोग खजूर की टहनियाँ लेकर उससे मिलने निकले और चिल्लाने लगे : होशन्ना! धन्य है इस्राएल का राजा, जो प्रभु के नाम से आता है।