मरकुस 14:42 - नवीन हिंदी बाइबल उठो, हम चलें! देखो मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है।” पवित्र बाइबल खड़े हो जाओ! आओ चलें। देखो, यह आ रहा है, मुझे धोखे से पकड़वाने वाला व्यक्ति।” Hindi Holy Bible उठो, चलें: देखो, मेरा पकड़वाने वाला निकट आ पहुंचा है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उठो! हम चलें। देखो, मुझे पकड़वाने वाला निकट आ गया है।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उठो, चलें! देखो, मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है!” सरल हिन्दी बाइबल उठो! यहां से चलें. देखो, जो मुझे पकड़वाने पर है, वह आ गया!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उठो, चलें! देखो, मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है!” |
फिर वह तीसरी बार आया और उनसे कहा,“क्या तुम अब तक सोते और विश्राम करते हो? बहुत हुआ! अब घड़ी आ पहुँची है। देखो, मनुष्य का पुत्र पापियों के हाथों पकड़वाया जाता है।
अभी यीशु यह कह ही रहा था कि यहूदा जो बारहों में से एक था, आ पहुँचा; और उसके साथ मुख्य याजकों, शास्त्रियों और धर्मवृद्धों की ओर से आई एक भीड़ थी जिनके पास तलवारें और लाठियाँ थीं।