मैंने तेरे सामने अपना पाप स्वीकार किया और अपना अधर्म न छिपाया। मैंने कहा, “मैं अपने अपराध यहोवा के सामने मान लूँगा,” और तूने मेरे पाप के दोष को क्षमा कर दिया। सेला।
मत्ती 3:6 - नवीन हिंदी बाइबल और अपने पापों का अंगीकार करते हुए यरदन नदी में उससे बपतिस्मा लेने लगे। पवित्र बाइबल उन्होंने अपने पापों को स्वीकार किया और यर्दन नदी में उन्हें उसके द्वारा बपतिस्मा दिया गया। Hindi Holy Bible और अपने अपने पापों को मानकर यरदन नदी में उस से बपतिस्मा लिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और अपने पाप स्वीकार करते हुए यर्दन नदी में उनसे बपतिस्मा ग्रहण करते थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्होंने अपने–अपने पापों को मानकर यरदन नदी में उससे बपतिस्मा लिया। सरल हिन्दी बाइबल पापों को मानने के बाद योहन उन्हें यरदन नदी में बपतिस्मा दिया करते थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और अपने-अपने पापों को मानकर यरदन नदी में उससे बपतिस्मा लिया। |
मैंने तेरे सामने अपना पाप स्वीकार किया और अपना अधर्म न छिपाया। मैंने कहा, “मैं अपने अपराध यहोवा के सामने मान लूँगा,” और तूने मेरे पाप के दोष को क्षमा कर दिया। सेला।
जो अपने अपराध छिपाता है वह सफल नहीं होगा, परंतु जो उन्हें मानकर छोड़ देता है उस पर दया की जाएगी।
हारून अपने दोनों हाथ जीवित बकरे के सिर पर रखे, और उस पर इस्राएलियों के सब अधर्मों और उनके सब अपराधों और उनके सारे पापों को अंगीकार करे। वह उन्हें बकरे के सिर पर रखकर उसे किसी नियुक्त व्यक्ति के हाथ जंगल में भिजवा दे।
“परंतु यदि वे अपने अधर्म को और अपने पूर्वजों के अधर्म को मान लेंगे, अर्थात् उस विश्वासघात को जो उन्होंने मेरे विरुद्ध किया, और कैसे वे मेरे विरुद्ध चले,
मैं तो तुम्हें पश्चात्ताप के लिए पानी से बपतिस्मा देता हूँ; परंतु जो मेरे बाद आने वाला है, वह मुझसे अधिक सामर्थी है, मैं उसके जूते उठाने के भी योग्य नहीं हूँ; वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।
सारे यहूदिया क्षेत्र तथा यरूशलेम के सब निवासी निकलकर उसके पास आने, और अपने पापों का अंगीकार करते हुए उससे यरदन नदी में बपतिस्मा लेने लगे।
तो यूहन्ना ने सब से कहा, “मैं तो तुम्हें पानी से बपतिस्मा देता हूँ; परंतु जो आ रहा है वह मुझसे अधिक सामर्थी है, मैं उसके जूतों के फ़ीते खोलने के भी योग्य नहीं हूँ। वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।
क्योंकि यूहन्ना ने तो पानी से बपतिस्मा दिया, परंतु थोड़े दिनों के बाद तुम्हें पवित्र आत्मा से बपतिस्मा दिया जाएगा।”
तब मुझे प्रभु की वह बात स्मरण आई जो उसने कही थी,‘यूहन्ना ने तो पानी से बपतिस्मा दिया, परंतु तुम्हें पवित्र आत्मा से बपतिस्मा दिया जाएगा।’
जिन्होंने विश्वास किया था उनमें से बहुत लोग आकर अपने कार्यों का अंगीकार करने और उन्हें प्रकट करने लगे।
और उसके साथ बपतिस्मा में गाड़े गए और परमेश्वर के उस सामर्थ्य पर विश्वास करने के द्वारा, जिसने उसे मृतकों में से जिलाया, तुम उसके साथ जिलाए भी गए।
बपतिस्मों, हाथ रखने, मृतकों के पुनरुत्थान और अनंत दंड की शिक्षा की नींव फिर से न डालें।
क्योंकि ये केवल खाने-पीने और भाँति-भाँति की स्नान-विधियों से संबंधित शारीरिक नियम हैं, जो सुधार के समय तक के लिए ही निर्धारित हैं।
इसलिए आपस में अपने-अपने पापों को मान लो और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करो कि तुम स्वस्थ किए जाओ। धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।
यह पानी बपतिस्मा का प्रतीक है (जिसका अर्थ शरीर का मैल दूर करना नहीं, बल्कि परमेश्वर के प्रति शुद्ध विवेक से वचनबद्ध होना है), जो अब यीशु मसीह के पुनरुत्थान के द्वारा तुम्हें बचाता है।
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।