ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 28:3 - नवीन हिंदी बाइबल

उसका रूप बिजली के समान था और उसका वस्‍त्र हिम के समान श्‍वेत था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसका रूप आकाश की बिजली की तरह चमचमा रहा था और उसके वस्त्र बर्फ़ के जैसे उजले थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसका रूप बिजली का सा और उसका वस्त्र पाले की नाईं उज्ज़्वल था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसका मुखमण्‍डल बिजली की तरह चमक रहा था और उसके वस्‍त्र हिम के समान उज्‍ज्‍वल थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसका रूप बिजली का सा और उसका वस्त्र पाले के समान उज्‍ज्वल था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसका रूप बिजली-सा तथा उसके कपड़े बर्फ के समान सफ़ेद थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसका रूप बिजली के समान और उसका वस्त्र हिम के समान उज्‍ज्वल था।

अध्याय देखें



मत्ती 28:3
14 क्रॉस रेफरेंस  

तू हवाओं को अपने दूत, और आग की लपटों को अपने सेवक बनाता है।


वहाँ उनके सामने उसका रूपांतरण हुआ, उसका मुख सूर्य के समान चमक उठा और उसके वस्‍त्र ज्योति के समान उज्‍ज्‍‍वल हो गए।


उसके भय से पहरेदार काँप उठे और मृतकों के समान हो गए।


कब्र के भीतर जाने पर उन्होंने एक युवक को श्‍वेत वस्‍त्र पहने हुए दाहिनी ओर बैठे देखा और वे विस्मित रह गईं।


और उसके वस्‍त्र चमककर इतने श्‍वेत हो गए कि पृथ्वी पर कोई धोबी भी इतने श्‍वेत नहीं कर सकता।


तो देखा कि जहाँ यीशु का शव रखा था, वहाँ श्‍वेत वस्‍त्रों में दो स्वर्गदूत बैठे हुए थे : एक सिरहाने और दूसरा पैताने की ओर।


जब वे आकाश की ओर टकटकी लगाकर उसे जाते हुए देख रहे थे, तो देखो, श्‍वेत वस्‍त्र पहने हुए दो पुरुष उनके पास आ खड़े हुए,


फिर मैंने एक और शक्‍तिशाली स्वर्गदूत को स्वर्ग से नीचे उतरते हुए देखा। वह बादल से ढका हुआ था, और उसके सिर पर मेघ-धनुष था। उसका मुख सूर्य के समान था, और उसके पैर अग्‍नि-स्तंभ के समान थे।


इसके बाद मैंने एक और स्वर्गदूत को स्वर्ग से नीचे उतरते हुए देखा जिसे बड़ा अधिकार प्राप्‍त था, और उसके तेज से पृथ्वी प्रकाशित हो उठी।