Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 28:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 उसका रूप बिजली का सा और उसका वस्त्र पाले के समान उज्‍ज्वल था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 उसका रूप आकाश की बिजली की तरह चमचमा रहा था और उसके वस्त्र बर्फ़ के जैसे उजले थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 उसका रूप बिजली का सा और उसका वस्त्र पाले की नाईं उज्ज़्वल था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 उसका मुखमण्‍डल बिजली की तरह चमक रहा था और उसके वस्‍त्र हिम के समान उज्‍ज्‍वल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 उसका रूप बिजली के समान था और उसका वस्‍त्र हिम के समान श्‍वेत था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 उसका रूप बिजली-सा तथा उसके कपड़े बर्फ के समान सफ़ेद थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 28:3
14 क्रॉस रेफरेंस  

उसके जाते समय जब वे आकाश की ओर ताक रहे थे, तो देखो, दो पुरुष श्‍वेत वस्त्र पहिने हुए उन के पास आ खड़े हुए,


और उसका वस्त्र ऐसा चमकने लगा और यहाँ तक उज्ज्वल हुआ, कि पृथ्वी पर कोई धोबी भी वैसा उज्ज्वल नहीं कर सकता।


कब्र के भीतर जाकर उन्होंने एक जवान को श्‍वेत वस्त्र पहिने हुए दाहिनी ओर बैठे देखा, और बहुत चकित हुईं।


इसके बाद मैं ने एक स्वर्गदूत को स्वर्ग से उतरते देखा, जिसे बड़ा अधिकार प्राप्‍त था; और पृथ्वी उसके तेज से चमक उठी।


दो स्वर्गदूतों को उज्ज्वल कपड़े पहिने हुए एक को सिरहाने और दूसरे को पैताने बैठे देखा, जहाँ यीशु का शव रखा गया था।


फिर मैं ने एक और शक्‍तिशाली स्वर्गदूत को बादल ओढ़े हुए स्वर्ग से उतरते देखा। उसके सिर पर मेघधनुष था। उसका मुँह सूर्य के समान और उसके पाँव आग के खंभे के समान थे।


वहाँ उनके सामने उसका रूपान्तर हुआ, और उसका मुँह सूर्य के समान चमका और उसका वस्त्र ज्योति के समान उजला हो गया।


“मैं ने देखते देखते अन्त में क्या देखा, कि सिंहासन रखे गए, और कोई अति प्राचीन विराजमान हुआ; उसका वस्त्र हिम–सा उजला, और सिर के बाल निर्मल ऊन सरीखे थे; उसका सिंहासन अग्निमय और उसके पहिये धधकती हुई आग के से दिखाई पड़ते थे।


जो पवनों को अपने दूत, और धधकती आग को अपने टहलुए बनाता है।


उसके भय से पहरुए काँप उठे, और मृतक समान हो गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों