Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 104:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 तू हवाओं को अपने दूत, और आग की लपटों को अपने सेवक बनाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 हे परमेश्वर, तूने निज दूतों को वैसे बनाया जैसे पवन होता है। तूने निज दासों को अग्नि के समान बनाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 जो पवनों को अपने दूत, और धधकती आग को अपने टहलुए बनाता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 तू पवनों को अपने दूत बनाता है, और धधकती अग्‍नि को अपनी सेविका।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 जो पवनों को अपने दूत, और धधकती आग को अपने टहलुए बनाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 हवा को आपने अपना संदेशवाहक बनाया है, अग्निशिखाएं आपकी परिचारिकाएं हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 104:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

हे अग्‍नि और ओलो, हे हिम और मेघो, हे उसका वचन माननेवाली प्रचंड आँधियो,


क्योंकि सदूकी कहते हैं कि न तो पुनरुत्थान है, न स्वर्गदूत, और न ही आत्मा, परंतु फरीसी ये सब मानते हैं।


क्या वे सब सेवा करनेवाली आत्माएँ नहीं, जिन्हें उद्धार पानेवालों की सेवा के लिए भेजा गया है?


स्वर्गदूतों के विषय में वह कहता है : वह अपने स्वर्गदूतों को पवन और अपने सेवकों को अग्‍नि-ज्वाला बना देता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों