अतः उन्होंने सम्मति करके उन सिक्कों से परदेशियों के कब्रिस्तान के लिए कुम्हार का खेत खरीद लिया।
मत्ती 27:8 - नवीन हिंदी बाइबल इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है। पवित्र बाइबल इसीलिये आज तक वह खेत लहू का खेत के नाम से जाना जाता है। Hindi Holy Bible इस कारण वह खेत आज तक लोहू का खेत कहलाता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यही कारण है कि वह जमीन आज तक रक्त की जमीन कहलाती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है। सरल हिन्दी बाइबल यही कारण है कि आज तक उस खेत को “लहू का खेत” नाम से जाना जाता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है। |
अतः उन्होंने सम्मति करके उन सिक्कों से परदेशियों के कब्रिस्तान के लिए कुम्हार का खेत खरीद लिया।
तब उन्होंने रुपए लेकर वैसा ही किया, जैसा उन्हें सिखाया गया था; और यह बात यहूदियों में आज तक प्रचलित है।
यरूशलेम के सब निवासी यह बात जान गए; इस कारण उनकी अपनी भाषा में वह खेत ‘हकलदमा’ अर्थात् लहू का खेत कहलाया।