Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 27:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 इसीलिये आज तक वह खेत लहू का खेत के नाम से जाना जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 इस कारण वह खेत आज तक लोहू का खेत कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 यही कारण है कि वह जमीन आज तक रक्‍त की जमीन कहलाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 इस कारण वह खेत आज तक लहू का खेत कहलाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 27:8
7 क्रॉस रेफरेंस  

डंडे तो इतने लम्बे थे, कि उनके सिरे सन्दूक से निकले हुए भीतरी कोठरी के सामने देख पड़ते थे, परन्तु बाहर से वे दिखाई न पड़ते थे। वे आज के दिन तक वहीं हैं।


अतः उन्होंने सम्मति करके उन सिक्कों से परदेशियों के गाड़ने के लिये कुम्हार का खेत मोल ले लिया।


अतः उन्होंने रुपये लेकर जैसा सिखाए गए थे, वैसा ही किया; और यह बात आज तक यहूदियों में प्रचलित है।


और इस बात को यरूशलेम के सब रहनेवाले जान गए, यहाँ तक कि उस खेत का नाम उनकी भाषा में ‘हकलदमा’ अर्थात् ‘लहू का खेत’ पड़ गया।)


और यहोवा ने उसे मोआब के देश में बेतपोर के सामने एक तराई में मिट्टी दी; और आज के दिन तक कोई नहीं जानता कि उसकी कब्र कहाँ है।


और यरदन के बीच, जहाँ याजक वाचा के सन्दूक को उठाए हुए अपने पाँव धरे थे वहाँ यहोशू ने बारह पत्थर खड़े कराए; वे आज तक वहीं पाए जाते हैं।


उस मनुष्य ने हित्तियों के देश में जाकर एक नगर बसाया, और उसका नाम लूज रखा; और आज के दिन तक उसका नाम वही है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों