मत्ती 15:1 - नवीन हिंदी बाइबल तब यरूशलेम से कुछ फरीसी और शास्त्री यीशु के पास आकर कहने लगे, पवित्र बाइबल फिर कुछ फ़रीसी और यहूदी धर्मशास्त्री यरूशलेम से यीशु के पास आये और उससे पूछा, Hindi Holy Bible तब यरूशलेम से कितने फरीसी और शास्त्री यीशु के पास आकर कहने लगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूशलेम के कुछ फरीसी और शास्त्री येशु के पास आए पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यरूशलेम से कुछ फरीसी और शास्त्री यीशु के पास आकर कहने लगे, सरल हिन्दी बाइबल तब येरूशलेम से कुछ फ़रीसी और शास्त्री येशु के पास आकर कहने लगे, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यरूशलेम से कुछ फरीसी और शास्त्री यीशु के पास आकर कहने लगे, |
क्योंकि मैं तुमसे कहता हूँ कि यदि तुम्हारी धार्मिकता शास्त्रियों और फरीसियों की धार्मिकता से बढ़कर न हो, तो तुम स्वर्ग के राज्य में कभी प्रवेश नहीं कर पाओगे।
शास्त्री जो यरूशलेम से आए हुए थे, कहते थे, “उसमें बालज़बूल समाया है,” और “वह दुष्टात्माओं के प्रधान के द्वारा दुष्टात्माओं को निकालता है।”
फिर एक दिन ऐसा हुआ कि यीशु उपदेश दे रहा था, और फरीसी तथा व्यवस्था के शिक्षक जो गलील और यहूदिया के प्रत्येक गाँव और यरूशलेम से आए थे, वहाँ बैठे थे; और स्वस्थ करने के लिए प्रभु का सामर्थ्य उसमें था।
परंतु शास्त्री और फरीसी यह विचार करने लगे, “यह कौन है जो परमेश्वर की निंदा करता है? परमेश्वर को छोड़ और कौन पापों को क्षमा कर सकता है?”
तब फरीसी और उनके शास्त्री उसके शिष्यों पर कुड़कुड़ाते हुए कहने लगे, “तुम कर वसूलनेवालों और पापियों के साथ क्यों खाते-पीते हो?”
यूहन्ना की साक्षी यह है : जब यहूदियों ने यरूशलेम से उसके पास याजकों और लेवियों को यह पूछने के लिए भेजा, “तू कौन है?”
तब बड़ा कोलाहल मच गया, और फरीसियों के दल के कुछ शास्त्री उठ खड़े हुए और यह कहकर झगड़ने लगे, “हम इस मनुष्य में कोई बुराई नहीं पाते; यदि किसी आत्मा या स्वर्गदूत ने उससे बातें की हैं तो क्या?”
जब वह आया तो यरूशलेम से आए हुए यहूदी उसके चारों ओर खड़े हो गए, और बहुत से गंभीर आरोप लगाने लगे जिन्हें वे प्रमाणित नहीं कर सकते थे।