ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 89:11 - नवीन हिंदी बाइबल

आकाश तेरा है, पृथ्वी भी तेरी है। जगत और जो कुछ उसमें है, उन्हें तूने ही स्थिर किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, जो कुछ भी स्वर्ग और धरती पर जन्मी है तेरी ही है। तूने ही जगत और जगत में की हर वस्तु रची है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

आकाश तेरा है, पृथ्वी भी तेरी है; जगत और जो कुछ उस में है, उसे तू ही ने स्थिर किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आकाश तेरा है, पृथ्‍वी भी तेरी है, संसार और उसकी परिपूर्णता को तूने ही स्‍थापित किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

आकाश तेरा है, पृथ्वी भी तेरी है; जगत और जो कुछ उस में है, उसे तू ही ने स्थिर किया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

स्वर्ग के स्वामी आप हैं तथा पृथ्वी भी आपकी ही है; आपने ही संसार संस्थापित किया और वह सब भी बनाया जो, संसार में है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

आकाश तेरा है, पृथ्वी भी तेरी है; जगत और जो कुछ उसमें है, उसे तू ही ने स्थिर किया है। (1 कुरि. 10:26, भज. 24:1,2)

अध्याय देखें



भजन संहिता 89:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

आदि में परमेश्‍वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्‍टि की।


इस प्रकार आकाश और पृथ्वी तथा जो कुछ उनमें है, सब की रचना पूर्ण हुई।


स्वर्ग तो यहोवा का है, परंतु पृथ्वी उसने मनुष्यों को दी है।


यदि मैं भूखा होता तो तुझसे न कहता, क्योंकि जगत और जो कुछ उसमें है वह मेरा ही है।


क्योंकि पृथ्वी और जो कुछ उसमें है सब प्रभु का है।


परंतु यदि कोई तुमसे कहे, “यह मूर्ति को चढ़ाया हुआ भोजन है!” तो तुम उस बतानेवाले और विवेक के कारण न खाओ।