ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 77:14 - नवीन हिंदी बाइबल

तू ही अद्भुत कार्य करनेवाला परमेश्‍वर है; तूने देश-देश के लोगों पर अपना सामर्थ्य प्रकट किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तू ही वह परमेश्वर है जिसने अद्भुत कार्य किये। तू ने लोगों को अपनी निज महाशक्ति दर्शायी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अद्भुत काम करने वाला ईश्वर तू ही है, तू ने अपने देश देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अद्भुत कार्य करने वाला परमेश्‍वर तू ही है; तूने ही अपना सामर्थ्य जातियों पर प्रकट किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अद्भुत काम करनेवाला परमेश्‍वर तू ही है, तू ने देश देश के लोगों पर अपनी शक्‍ति प्रगट की है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आप तो वह परमेश्वर हैं, जो आश्चर्य कार्य करते हैं; समस्त राष्ट्रों पर आप अपना सामर्थ्य प्रदर्शित करते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अद्भुत काम करनेवाला परमेश्वर तू ही है, तूने देश-देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 77:14
15 क्रॉस रेफरेंस  

उसके किए हुए अद्भुत कार्यों को स्मरण करो; उसके आश्‍चर्यकर्मों और उसके मुख से निकले निर्णयों को स्मरण करो।


फिर भी उसने अपने नाम के कारण उन्हें बचाया ताकि वह अपना पराक्रम प्रकट करे।


उसी का जो स्वयं बड़े-बड़े आश्‍चर्यकर्म करता है, उसकी करुणा सदा की है।


गानेवाले आगे-आगे और तारवाले वाद्य-यंत्रों को बजानेवाले पीछे-पीछे चले, उनके मध्य कन्याएँ डफ़ बजा रही थीं।


धन्य है यहोवा परमेश्‍वर, जो इस्राएल का परमेश्‍वर है; आश्‍चर्यकर्म केवल वही करता है।


क्योंकि तू महान और आश्‍चर्यकर्म करनेवाला है, केवल तू ही परमेश्‍वर है।


“जब भविष्य में तुम्हारा पुत्र तुमसे पूछे कि इसका अर्थ क्या है, तो तुम उससे यह कहना, ‘यहोवा बड़े भुजबल के द्वारा हमें दासत्व के घर अर्थात् मिस्र से निकाल लाया था।


हे यहोवा, देवताओं में तेरे तुल्य कौन है? तेरे जैसा पवित्रता में महाप्रतापी, स्तुति में भययोग्य, और अद्भुत कार्य करनेवाला कौन है?


हे यहोवा, तेरा दाहिना हाथ शक्‍तिशाली और महाप्रतापी है; हे यहोवा, तेरा दाहिना हाथ शत्रु को चकनाचूर कर देता है।


वे परमेश्‍वर के दास मूसा का गीत और मेमने का गीत गा रहे थे : “हे सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर! तेरे कार्य महान और अद्भुत हैं। हे जाति-जाति के राजा! तेरे मार्ग न्यायसंगत और सच्‍चे हैं।