भजन संहिता 77:14 - पवित्र बाइबल14 तू ही वह परमेश्वर है जिसने अद्भुत कार्य किये। तू ने लोगों को अपनी निज महाशक्ति दर्शायी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 अद्भुत काम करने वाला ईश्वर तू ही है, तू ने अपने देश देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 अद्भुत कार्य करने वाला परमेश्वर तू ही है; तूने ही अपना सामर्थ्य जातियों पर प्रकट किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 अद्भुत काम करनेवाला परमेश्वर तू ही है, तू ने देश देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 तू ही अद्भुत कार्य करनेवाला परमेश्वर है; तूने देश-देश के लोगों पर अपना सामर्थ्य प्रकट किया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 आप तो वह परमेश्वर हैं, जो आश्चर्य कार्य करते हैं; समस्त राष्ट्रों पर आप अपना सामर्थ्य प्रदर्शित करते हैं. अध्याय देखें |
सो आज से मैं यह नियम बनाता हूँ: किसी भी देश अथवा किसी भी भाषा को बोलने वाला कोई व्यक्ति यदि शद्रक, मेशक और अबेदनगो के परमेश्वर के विरोध में कुछ कहेगा तो उसके टुकड़े—टकड़े कर दिये जायेंगे और उसके घर को उस समय तक तोड़ा—फोड़ा जायेगा, जब तक वह मलबे और राख का ढेर मात्र न रह जाये। कोई भी दूसरा देवता अपने लोगों को इस तरह नही बचा सकता।”