ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 76:12 - नवीन हिंदी बाइबल

वह तो शासकों का अभिमान मिटा देगा; वह पृथ्वी के राजाओं के लिए भययोग्य है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर बड़े बड़े सम्राटों को हराता है। धरती के सभी शासकों उसका भय मानों।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह तो प्रधानों का अभिमान मिटा देगा; वह पृथ्वी के राजाओं को भय योग्य जान पड़ता है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह सामन्‍तों के दु:साहस को नष्‍ट करनेवाला है; वह पृथ्‍वी के राजाओं के लिए भयावह है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह तो प्रधानों का अभिमान मिटा देगा; वह पृथ्वी के राजाओं को भययोग्य जान पड़ता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह शासकों का मनोबल तोड़ देते हैं; समस्त पृथ्वी के राजाओं के लिए वह आतंक हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह तो प्रधानों का अभिमान मिटा देगा; वह पृथ्वी के राजाओं को भययोग्य जान पड़ता है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 76:12
15 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए अब, हे राजाओ, बुद्धिमान बनो; हे पृथ्वी के न्यायियो, सावधान हो जाओ।


तब वह क्रोध में उनसे बातें करेगा; वह उन्हें अपने प्रकोप से भयभीत कर देगा और कहेगा :


क्योंकि परमप्रधान यहोवा भययोग्य है, वह समस्त पृथ्वी का महाराजा है।


परमेश्‍वर को धन्यवाद का बलिदान चढ़ा, और परमप्रधान के लिए अपनी मन्‍नतें पूरी कर।


राजा अपनी-अपनी सेना समेत भाग जाते हैं, और घर में रहनेवाली स्‍त्री लूट को बाँट लेती है।


हे परमेश्‍वर, तू अपने पवित्र स्थानों में भययोग्य है, इस्राएल का परमेश्‍वर ही अपनी प्रजा को सामर्थ्य और बल देता है। परमेश्‍वर धन्य है।


ये सब यहोवा के विश्रामदिनों के अतिरिक्‍त हों, तथा तुम्हारी उन भेंटों, तुम्हारी सब मन्‍नतों और स्वेच्छाबलियों के अतिरिक्‍त चढ़ाए जाएँ, जिन्हें तुम यहोवा को अर्पण करते हो।


तब पृथ्वी के राजा, प्रधान, सेनापति, धनवान, शक्‍तिशाली मनुष्य, हर एक दास और स्वतंत्र, पहाड़ों की गुफाओं और चट्टानों में जा छिपे।