भजन संहिता 69:7 - नवीन हिंदी बाइबल तेरे ही कारण मेरी निंदा हुई है, और मेरा मुँह लज्जा से ढँपा है। पवित्र बाइबल मेरा मुख लाज से झुक गया। यह लाज मैं तेरे लिए ढोता हूँ। Hindi Holy Bible तेरे ही कारण मेरी निन्दा हुई है, और मेरा मुंह लज्जा से ढंपा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे लिए ही मैंने निन्दा का भार ढोया है; लज्जा ने मेरा मुख ढांप रखा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे ही कारण मेरी निन्दा हुई है, और मेरा मुँह लज्जा से ढँपा है। सरल हिन्दी बाइबल मैं यह लज्जा आपके निमित्त सह रहा हूं, मेरा मुखमंडल ही घृणास्पद हो चुका है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे ही कारण मेरी निन्दा हुई है, और मेरा मुँह लज्जा से ढँपा है। |
परंतु हम दिन भर तेरे निमित्त मार डाले जाते हैं, और वध होनेवाली भेड़ों के समान समझे जाते हैं।
हेरोदेस ने भी अपने सैनिकों के साथ उसे अपमानित किया और उसका उपहास करके उसे भड़कीला वस्त्र पहनाया और वापस पिलातुस के पास भेज दिया।
और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें, जिसने उस आनंद के लिए जो उसके सामने रखा था, लज्जा की चिंता किए बिना क्रूस के दुःख को सह लिया, और परमेश्वर के सिंहासन के दाहिनी ओर जा बैठा।