भजन संहिता 69:18 - नवीन हिंदी बाइबल मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले; मुझे मेरे शत्रुओं से छुटकारा दे। पवित्र बाइबल आ, मेरे प्राण बचा ले। तू मुझको मेरे शत्रुओं से छुड़ा ले। Hindi Holy Bible मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले, मेरे शत्रुओं से मुझ को छुटकारा दे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे निकट आ और मेरा उद्धार कर, मेरे शत्रुओं से मुझे मुक्त कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले, मेरे शत्रुओं से मुझ को छुटकारा दे। सरल हिन्दी बाइबल पास आकर मुझे इस स्थिति से बचा लीजिए; मुझे मेरे शत्रुओं से छुड़ा लीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे निकट आकर मुझे छुड़ा ले, मेरे शत्रुओं से मुझ को छुटकारा दे। |
उसने अपनी प्रजा को छुड़ाया है; उसने अपनी वाचा को सदा के लिए ठहराया है। उसका नाम पवित्र और भययोग्य है।
हे यहोवा, मुझे शीघ्र उत्तर दे, क्योंकि मेरा प्राण निकलने ही पर है। मुझसे अपना मुँह न छिपा, ऐसा न हो कि मैं कब्र में पड़े हुओं के समान हो जाऊँ।
हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया? तू मेरी सहायता करने से, और मेरे कराहने के शब्दों से दूर क्यों है?
बहुत से साँड़ों ने मुझे घेर लिया है, बाशान के बलवंत साँड़ों ने मुझे चारों ओर से घेर रखा है।
अपना मुख मुझसे न छिपा। क्रोध में आकर अपने सेवक को दूर न हटा; तू तो मेरा सहायक रहा है। हे मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर, मुझे न त्याग और न मुझे छोड़।
मैं अपनी आत्मा तेरे हाथ में सौंपता हूँ; हे यहोवा, सत्य के परमेश्वर, तूने मुझे दाम देकर छुड़ा लिया है।
परंतु परमेश्वर मेरे प्राण को अधोलोक के वश से छुड़ा लेगा, क्योंकि वह मुझे ग्रहण कर लेगा। सेला।