भजन संहिता 69:19 - नवीन हिंदी बाइबल19 मेरी निंदा और लज्जा और अनादर को तू जानता है; मेरे सब विरोधी तेरे सामने हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 तू मेरा निरादर जानता है। तू जानता है कि मेरे शत्रुओं ने मुझे लज्जित किया है। उन्हें मेरे संग ऐसा करते तूने देखा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 मेरी नामधराई और लज्जा और अनादर को तू जानता है: मेरे सब द्रोही तेरे साम्हने हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 तू मेरी निन्दा, लज्जा और अपमान को जानता है, तू मेरे समस्त बैरियों से परिचित है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 मेरी नामधराई और लज्जा और अनादर को तू जानता है : मेरे सब द्रोही तेरे सामने हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 आपको सब कुछ ज्ञात है, किस प्रकार मुझसे घृणा की जा रही है, मुझे लज्जित एवं अपमानित किया जा रहा है; आप मेरे सभी शत्रुओं को भी जानते हैं. अध्याय देखें |