यहोवा मेरे लिए सब कुछ पूरा करेगा। हे यहोवा, तेरी करुणा सदा की है; तू अपने हाथों के कार्यों को न त्याग।
भजन संहिता 68:28 - नवीन हिंदी बाइबल तेरे परमेश्वर ने आज्ञा दी है कि तुझे सामर्थ्य मिले; हे परमेश्वर, जो कुछ तूने हमारे लिए किया है, उसे दृढ़ कर। पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, हमें निज शक्ति दिखा। हमें वह निज शक्ति दिखा जिसका उपयोग तूने हमारे लिए बीते हुए काल में किया था। Hindi Holy Bible तेरे परमेश्वर ने आज्ञा दी, कि तुझे सामर्थ्य मिले; हे परमेश्वर जो कुछ तू ने हमारे लिये किया है, उसे दृढ़ कर। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, अपने सामर्थ्य का आह्वान कर, तू अपने सामर्थ्य को प्रदर्शित कर; परमेश्वर, तूने हमारे लिए महाकार्य किया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे परमेश्वर ने आज्ञा दी कि तुझे सामर्थ्य मिले; हे परमेश्वर, जो कुछ तू ने हमारे लिये किया है, उसे दृढ़ कर। सरल हिन्दी बाइबल हे परमेश्वर, अपनी सामर्थ्य को आदेश दीजिए, हम पर अपनी शक्ति प्रदर्शित कीजिए, हे परमेश्वर, जैसा आपने पहले भी किये हैं! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे परमेश्वर ने तेरी सामर्थ्य को बनाया है, हे परमेश्वर, अपनी सामर्थ्य को हम पर प्रगट कर, जैसा तूने पहले प्रगट किया है। |
यहोवा मेरे लिए सब कुछ पूरा करेगा। हे यहोवा, तेरी करुणा सदा की है; तू अपने हाथों के कार्यों को न त्याग।
दिन को तो यहोवा अपनी करुणा दिखाएगा, और रात को मैं उसका गीत गाऊँगा; मैं उससे प्रार्थना करूँगा जो मेरे जीवन का परमेश्वर है।
तू मेरे लिए शरण की चट्टान बन, जहाँ मैं नित्य शरण ले सकूँ; तूने मेरे उद्धार की आज्ञा दी है, क्योंकि तू मेरी चट्टान और मेरा दृढ़ गढ़ है।
मैं इस बात के प्रति आश्वस्त हूँ कि जिसने तुममें भला कार्य आरंभ किया है वही उसे मसीह यीशु के दिन तक पूरा भी करेगा।
इसी कारण हम सदैव तुम्हारे लिए प्रार्थना भी करते हैं कि हमारा परमेश्वर तुम्हें अपनी बुलाहट के योग्य समझे और भलाई की हर एक इच्छा और विश्वास के हर एक कार्य को सामर्थ्य के साथ पूरा करे,