तब मनुष्य कहेंगे, “निश्चय धर्मी को फल मिलता है; निश्चय परमेश्वर है, जो पृथ्वी पर न्याय करता है।”
भजन संहिता 68:24 - नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, लोगों ने तेरी विजय यात्रा देखी है, मेरे परमेश्वर, मेरे राजा की विजय यात्रा पवित्रस्थान में आई है; पवित्र बाइबल लोग देखते हैं, परमेश्वर को विजय अभियान की अगुवाई करते हुए। लोग मेरे पवित्र परमेश्वर, मेरे राजा को विजय अभियान का अगुवाई करते देखते हैं। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर तेरी गति देखी गई, मेरे ईश्वर, मेरे राजा की गति पवित्र स्थान में दिखाई दी है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, तेरी शोभा-यात्राएँ दिखाई देती हैं; मेरे परमेश्वर, मेरे राजा की शोभा-यात्राएँ पवित्र स्थान में दिखाई देती हैं: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, तेरी गति देखी गई, मेरे ईश्वर, मेरे राजा की गति पवित्रस्थान में दिखाई दी है; सरल हिन्दी बाइबल हे परमेश्वर, आपकी शोभायात्रा अब दिखने लगी है; वह शोभायात्रा, जो मेरे परमेश्वर और मेरे राजा की है, जो मंदिर की ओर बढ़ रही है! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर तेरी शोभा-यात्राएँ देखी गई, मेरे परमेश्वर और राजा की शोभा यात्रा पवित्रस्थान में जाते हुए देखी गई। |
तब मनुष्य कहेंगे, “निश्चय धर्मी को फल मिलता है; निश्चय परमेश्वर है, जो पृथ्वी पर न्याय करता है।”