जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।
भजन संहिता 62:7 - नवीन हिंदी बाइबल मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; परमेश्वर मेरी दृढ़ चट्टान और मेरा शरणस्थान है। पवित्र बाइबल महिमा और विजय, मुझे परमेश्वर से मिलती है। वह मेरा सुदृढ़ गढ़ है। परमेश्वर मेरा सुरक्षा स्थल है। Hindi Holy Bible मेरा उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्थान परमेश्वर है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परमेश्वर पर ही मेरा उद्धार और सम्मान आधारित है, मेरी दृढ़ चट्टान और शरण-स्थल परमेश्वर ही है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्थान परमेश्वर है। सरल हिन्दी बाइबल मेरा उद्धार और मेरा सम्मान परमेश्वर पर अवलंबित हैं; मेरे लिए वह सुदृढ़ चट्टान तथा आश्रय-स्थल है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्थान परमेश्वर है। |
जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।
मैं यहोवा को निरंतर अपने सामने रखता हूँ; वह मेरे दाहिने हाथ रहता है, इसलिए मैं कभी न डगमगाऊँगा।
यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है। मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वही मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, और मेरा दृढ़ गढ़ है।
परंतु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढाल है, तू मेरी महिमा है, और मेरे सिर को ऊँचा उठानेवाला है।
हे मनुष्य के पुत्रो, कब तक मेरी महिमा का निरादर होता रहेगा? तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और असत्य की खोज में रहोगे? सेला।
निश्चय उसका भय माननेवालों के उद्धार का समय निकट है कि हमारे देश में महिमा का निवास हो।
परंतु ऐसा कभी न हो कि मैं हमारे प्रभु यीशु मसीह के क्रूस को छोड़ किसी और बात पर घमंड करूँ, जिसके द्वारा संसार मेरे प्रति क्रूस पर चढ़ाया जा चुका है और मैं संसार के प्रति।