Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 4:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 हे मनुष्य के पुत्रो, कब तक मेरी महिमा का निरादर होता रहेगा? तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और असत्य की खोज में रहोगे? सेला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 अरे लोगों, कब तक तुम मेरे बारे में अपशब्द कहोगे? तुम लोग मेरे बारे में कहने के लिये नये झूठ ढूँढते रहते हो। उन झूठों को कहने से तुम लोग प्रीति रखते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे मनुष्यों के पुत्रों, कब तक मेरी महिमा के बदले अनादर होता रहेगा? तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्ति की खोज में रहोगे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 ओ मानव! कब तक तुम मेरे गौरव को अपमानित करते रहोगे? तुम कब तक निरर्थक बातों की अभिलाषा, और असत्‍य की खोज करते रहोगे? सेलाह

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे मनुष्य के पुत्रो, कब तक मेरी महिमा का अनादर होता रहेगा? तुम कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्‍ति की खोज में रहोगे? (सेला)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 मनुष्यो! कब तक तुम मेरा अपमान करते रहोगे? कब तक तुम छल से प्रेम और उसकी खोज करते रहोगे, जो निरर्थक है, जो मात्र झूठी ही है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 4:2
29 क्रॉस रेफरेंस  

इस प्रकार उन्होंने परमेश्‍वर की महिमा को घास खानेवाले बैल की प्रतिमा से बदल डाला।


तुम तो दीन की युक्‍ति को ठट्ठों में उड़ाते हो, परंतु यहोवा उसका शरणस्थान है।


जाति-जाति के लोग क्यों हुल्लड़ मचाते हैं, और देश-देश के लोग व्यर्थ बातें क्यों सोचते हैं?


परंतु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढाल है, तू मेरी महिमा है, और मेरे सिर को ऊँचा उठानेवाला है।


मैं उनसे घृणा करता हूँ जो व्यर्थ वस्तुओं पर मन लगाते हैं, परंतु मेरा भरोसा यहोवा ही पर है।


तू झूठ बोलनेवालों को नष्‍ट करता है। यहोवा हत्यारे और छली मनुष्य से घृणा करता है।


संकट के दिन मुझे पुकार; मैं तुझे छुड़ाऊँगा और तू मेरी महिमा करेगा।”


मेरा प्राण सिंहों के बीच में है। मुझे उन लोगों के बीच लेटना पड़ता है जो मनुष्यों को निगल जाते हैं, अर्थात् ऐसे मनुष्यों के बीच जिनके दाँत भाले और तीर के समान हैं और जिनकी जीभ तेज़ तलवार है।


हे शासको, क्या तुम सचमुच धर्म की बात बोलते हो? हे मनुष्यो, क्या तुम खराई से न्याय करते हो?


दुष्‍ट लोग गर्भ से ही पराए हो जाते हैं, और जन्म से ही वे झूठ बोलते हुए भटक जाते हैं।


परंतु राजा परमेश्‍वर में आनंदित होगा; जो परमेश्‍वर की शपथ खाता है, वह उल्लसित होगा क्योंकि झूठ बोलनेवालों का मुँह बंद किया जाएगा।


वह तेरी प्रजा का न्याय धार्मिकता से, और पीड़ितों का न्याय निष्पक्षता से करे।


तब मूसा और हारून ने फ़िरौन के पास जाकर उससे कहा, “इब्रियों का परमेश्‍वर यहोवा यह कहता है : तू कब तक मेरे सामने दीन होने से इनकार करता रहेगा? मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी आराधना करें।


“हे नासमझ लोगो, तुम कब तक नासमझी से प्रीति रखोगे? ठट्ठा करनेवाले कब तक ठट्ठा करने से प्रसन्‍न‍ रहेंगे, और मूर्ख कब तक ज्ञान से बैर रखेंगे?


बुरे काम के दंड की आज्ञा तुरंत नहीं दी जाती, इस कारण मनुष्यों का मन बुरा काम करने की इच्छा से भरा रहता है।


संसार में जो कुछ होता है उसमें यह बुराई है कि सब मनुष्यों के अंत की दशा एक जैसी होती है; और साथ ही लोगों के मन बुराई से भरे रहते हैं और जब तक वे जीवित हैं, उनके हृदय में पागलपन समाया रहता है। उसके बाद वे मृतकों में जा मिलते हैं।


यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा कि ये बातें ऐसी ही हैं।


ताकि, जैसा लिखा है : जो गर्व करे वह प्रभु में गर्व करे।


इसलिए झूठ को छोड़कर प्रत्येक अपने पड़ोसी से सच बोले क्योंकि हम आपस में एक ही देह के अंग हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों