भजन संहिता 62:1 - नवीन हिंदी बाइबल मैं चुपचाप परमेश्वर पर ही मन लगाए रहता हूँ, मेरा उद्धार उसी से होता है। पवित्र बाइबल मैं धीरज के साथ अपने उद्धार के लिए यहोवा का बाट जोहता हूँ। Hindi Holy Bible सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेरश्वर की ओर मन लगाए हूं; मेरा उद्धार उसी से होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरा प्राण शान्ति से परमेश्वर की प्रतीक्षा करता है, मेरा उद्धार उसी से है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेश्वर की ओर मन लगाए हूँ, मेरा उद्धार उसी से होता है। सरल हिन्दी बाइबल मात्र परमेश्वर में मेरे प्राणों की विश्रान्ति है; वही मेरे उद्धार के कारण हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेश्वर की ओर मन लगाए हूँ मेरा उद्धार उसी से होता है। |
देख, जैसे दासों की आँखें अपने स्वामी के हाथ की ओर, और दासियों की आँखें अपनी स्वामिनी के हाथ की ओर लगी रहती हैं, वैसे ही हमारी आँखें हमारे परमेश्वर यहोवा की ओर उस समय तक लगी रहेंगी, जब तक वह हम पर अनुग्रह न करे।
मुझे अपने सत्य पर चला और मुझे सिखा, क्योंकि तू मेरा उद्धार करनेवाला परमेश्वर है; मैं दिन भर तेरी प्रतीक्षा करता रहता हूँ।
यहोवा की प्रतीक्षा करता रह; साहस रख और तेरा हृदय दृढ़ बना रहे। हाँ, यहोवा ही की प्रतीक्षा करता रह।
यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर। उस मनुष्य के कारण न कुढ़ जिसके कार्य सफल होते हैं, और जो दुष्टता की युक्तियों को पूरा करता है।
मैंने कहा, “मैं अपने चाल-चलन की चौकसी करूँगा ताकि मेरी जीभ से पाप न हो। जब तक दुष्ट मेरे सामने है, मैं अपने मुँह पर लगाम लगाए रहूँगा।”
हे परमेश्वर, सिय्योन में स्तुति तेरी प्रतीक्षा करती है; और तेरे लिए मन्नतें पूरी की जाएँगी।
मैं ऊँची आवाज़ से परमेश्वर की दुहाई दूँगा; हाँ, मैं परमेश्वर की दुहाई दूँगा, और वह मेरी सुन लेगा।
इसलिए हे भाइयो, प्रभु के आगमन तक धीरज धरो। देखो, किसान भूमि की बहुमूल्य उपज के लिए प्रथम और अंतिम वर्षा होने तक बड़े धीरज से प्रतीक्षा करता है।