ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 56:7 - नवीन हिंदी बाइबल

क्या वे बुराई करके भी बच जाएँगे? हे परमेश्‍वर, अपने क्रोध से देश-देश के लोगों को गिरा दे!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, उन्हें बचकर निकलने मत दे। उनके बुरे कामों का दण्ड उन्हें दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या वे बुराई करके भी बच जाएंगे? हे परमेश्वर, अपने क्रोध से देश देश के लोगों को गिरा दे!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍या वे बुराई करके भी बच निकलेंगे? हे परमेश्‍वर, क्रोध से उनको नीचे गिरा दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या वे बुराई करके भी बच जाएँगे? हे परमेश्‍वर, अपने क्रोध से देश देश के लोगों को गिरा दे!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनकी दुष्टता को देखकर उन्हें बचकर न जाने दें; परमेश्वर, अपने क्रोध के द्वारा इन लोगों को मिटा दीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या वे बुराई करके भी बच जाएँगे? हे परमेश्वर, अपने क्रोध से देश-देश के लोगों को गिरा दे!

अध्याय देखें



भजन संहिता 56:7
14 क्रॉस रेफरेंस  

देख, अनर्थकारी कैसे गिर पड़े हैं; वे ऐसे पछाड़ दिए गए हैं कि उठ नहीं सकते।


दुष्‍ट जन धर्मी की घात में रहता है, और उसे मार डालने का यत्‍न करता है।


वे तो अपनी संपत्ति पर भरोसा रखते, और अपने धन की बहुतायत पर घमंड करते हैं।


उन्हें मृत्यु अचानक आ दबाए; वे जीवित ही अधोलोक में उतर जाएँ, क्योंकि उनके घर और मन में दुष्‍टता भरी है।


परंतु हे परमेश्‍वर, तू उन्हें विनाश के गड्‌ढे में डाल देगा; हत्यारे और कपटी मनुष्य अपनी आधी आयु तक भी जीवित न रहेंगे, परंतु मैं तो तुझ पर भरोसा रखे रहूँगा।


हे प्रभु, उन्हें नष्‍ट कर दे, और उनकी भाषा में गड़बड़ी डाल, क्योंकि मैंने नगर में हिंसा और उपद्रव देखा है।


मैं निर्दोष हूँ, पर वे तुरंत मुझसे लड़ने को तैयार हो जाते हैं। मेरी सहायता के लिए जाग और यह देख!


किसी व्यक्‍ति का अपने प्राण पर अधिकार नहीं होता कि उसे रोके रहे, और न ही किसी के पास मृत्यु के दिन पर अधिकार होता है; युद्ध के समय किसी को अवकाश नहीं मिल सकता, और न ही बुराई करनेवालों को उनकी बुराई बचा सकती है।