मेलबलि और अन्नबलि तूने न चाही; तूने मेरे कान खोदकर खोले हैं। होमबलि और पापबलि की माँग तूने नहीं की।
भजन संहिता 51:16 - नवीन हिंदी बाइबल तू बलि से प्रसन्न नहीं होता, नहीं तो मैं चढ़ाता; तू होमबलि से भी प्रसन्न नहीं होता। पवित्र बाइबल जो बलियाँ तुझे नहीं भाती सो मुझे चढ़ानी नहीं है। वे बलियाँ तुझे वाँछित तक नहीं हैं। Hindi Holy Bible क्योंकि तू मेलबलि से प्रसन्न नहीं होता, नहीं तो मैं देता; होमबलि से भी तू प्रसन्न नहीं होता। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू बलि से प्रसन्न नहीं होता; अन्यथा मैं बलि चढ़ाता; तू अग्निबलि की इच्छा नहीं करता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि तू मेलबलि से प्रसन्न नहीं होता, नहीं तो मैं देता; होमबलि से भी तू प्रसन्न नहीं होता। सरल हिन्दी बाइबल आपकी प्रसन्नता बलियों में नहीं है, अन्यथा मैं बलि अर्पित करता, अग्निबलि में भी आप प्रसन्न नहीं हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि तू बलि से प्रसन्न नहीं होता, नहीं तो मैं देता; होमबलि से भी तू प्रसन्न नहीं होता। |
मेलबलि और अन्नबलि तूने न चाही; तूने मेरे कान खोदकर खोले हैं। होमबलि और पापबलि की माँग तूने नहीं की।
मैं तेरी बलियों के लिए तुझे नहीं फटकारता, तेरी होमबलियाँ तो निरंतर मेरे सम्मुख रहती हैं।
देख, तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्न होता है, और मेरे मन में मुझे बुद्धि की बातें सिखाता है।
मैं दिन भर अपने मुँह से तेरी धार्मिकता और तेरे उद्धार के कार्यों का वर्णन करता रहूँगा, क्योंकि वे अनगिनित हैं।
परंतु यदि कोई किसी को मार डालने के इरादे से उस पर छल से आक्रमण करे, तो उसे मार डालने के लिए मेरी वेदी के पास से ले जाना।
दुष्ट लोगों के बलिदान से यहोवा घृणा करता है, परंतु सीधे लोगों की प्रार्थना से वह प्रसन्न होता है।
दुष्टों का बलिदान तो घृणित है, पर जब वह उसे दुर्भावना से चढ़ाता है तो वह और भी अधिक घृणित होगा।