भजन संहिता 51:15 - नवीन हिंदी बाइबल15 हे प्रभु, मेरे होंठों को खोल दे कि मेरा मुँह तेरी स्तुति करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 हे मेरे स्वामी, मुझे मेरा मुँह खोलने दे कि मैं तेरे प्रसंसा का गीत गाऊँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 हे प्रभु, मेरा मुंह खोल दे तब मैं तेरा गुणानुवाद कर सकूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 हे स्वामी, मेरे ओंठों को खोल; तब मेरा मुंह तेरी स्तुति करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 हे प्रभु, मेरा मुँह खोल दे तब मैं तेरा गुणानुवाद कर सकूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 प्रभु, मेरे होंठों को खोल दीजिए, कि मेरे मुख से आपकी स्तुति-प्रशंसा हो सके. अध्याय देखें |