ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 5:1 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे कराहने की ओर ध्यान दे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मेरे शब्द सुन और तू उसकी सुधि ले जिसको तुझसे कहने का मैं यत्न कर रहा हूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

े यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे ध्यान करने की ओर मन लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु, मेरे शब्‍दों पर कान दे, मेरी मौन प्रार्थना पर विचार कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे कराहने की ओर ध्यान लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह, मेरे वचनों पर ध्यान दें, मेरे शब्दों की आहों पर विचार करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे यहोवा, मेरे वचनों पर कान लगा; मेरे कराहने की ओर ध्यान लगा।

अध्याय देखें



भजन संहिता 5:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, उचित पक्ष को सुन, मेरी पुकार पर ध्यान दे; मेरी प्रार्थना पर कान लगा, जो कपटी होंठों से नहीं निकलती।


मेरे मुँह के वचन और मेरे हृदय का ध्यान तुझे ग्रहणयोग्य हों, हे यहोवा, मेरी चट्टान और मेरे उद्धारकर्ता!


हे परमेश्‍वर, मेरी प्रार्थना सुन, मेरे मुँह के वचनों पर कान लगा।


हे परमेश्‍वर, जब मैं तेरी दुहाई दूँ तो मेरी पुकार सुन; शत्रु के आतंक से मेरी रक्षा कर।


हे इस्राएल के चरवाहे, तू जो यूसुफ की अगुवाई भेड़ों के झुंड के समान करता है, कान लगा! तू जो करूबों पर विराजमान है, अपना तेज दिखा!


हे यहोवा, कान लगाकर मेरी सुन ले, क्योंकि मैं असहाय और दरिद्र हूँ।


इसी प्रकार आत्मा भी हमारी निर्बलता में सहायता करता है; क्योंकि हम नहीं जानते कि हमें किस प्रकार प्रार्थना करनी चाहिए, परंतु आत्मा स्वयं ऐसी आहें भर भरकर जो वर्णन से बाहर हैं, हमारे लिए विनती करता है।


क्योंकि प्रभु की आँखें धर्मियों पर तथा उसके कान उनकी प्रार्थनाओं की ओर लगे रहते हैं, परंतु प्रभु बुराई करनेवालों से मुँह फेर लेता है।