यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “मेरे दाहिनी ओर बैठ, जब तक कि मैं तेरे शत्रुओं को तेरे पैरों की चौकी न बना दूँ।”
भजन संहिता 47:3 - नवीन हिंदी बाइबल वह देश-देश को हमारे अधीन, और जाति-जाति को हमारे पैरों के नीचे कर देता है। पवित्र बाइबल उसने अदेश दिया और हमने राष्ट्रों को पराजित किया और उन्हें जीत लिया। Hindi Holy Bible वह देश के लोगों को हमारे सम्मुख नीचा करता, और अन्यजातियों को हमारे पांवों के नीचे कर देता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने जातियों को हमारे अधीन और राष्ट्रों को हमारें चरणों-तले किया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह देश देश के लोगों को हमारे सम्मुख नीचा करता, और जाति जाति को हमारे पाँवों के नीचे कर देता है। सरल हिन्दी बाइबल उन्हीं ने जनताओं को हमारे अधीन कर दिया है, लोग हमारे पैरों के नीचे हो गए हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह देश-देश के लोगों को हमारे सम्मुख नीचा करता, और जाति-जाति को हमारे पाँवों के नीचे कर देता है। |
यहोवा ने मेरे प्रभु से कहा, “मेरे दाहिनी ओर बैठ, जब तक कि मैं तेरे शत्रुओं को तेरे पैरों की चौकी न बना दूँ।”
हाँ, उस परमेश्वर की जो मेरा पलटा लेता है और उसने देश-देश के लोगों को मेरे वश में कर दिया है!
तो मैं क्षण भर में उनके शत्रुओं को दबा दूँगा, और अपना हाथ उनके बैरियों के विरुद्ध चलाऊँगा।”
वह अपने उस सामर्थ्य के द्वारा जिससे वह सब वस्तुओं को अपने अधीन भी कर सकता है, हमारी दीन-हीन देह को बदलकर अपनी महिमामय देह के अनुरूप बना देगा।