ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 37:32 - नवीन हिंदी बाइबल

दुष्‍ट जन धर्मी की घात में रहता है, और उसे मार डालने का यत्‍न करता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु दुर्जन सज्जन को दु:ख पहुँचाने का रास्ता ढूँढता रहता है, और दुर्जन सज्जन को मारने का यत्न करते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दुष्ट धर्मी की ताक में रहता है। और उसके मार डालने का यत्न करता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जन धार्मिक मनुष्‍य की घात में रहता है; वह उसकी हत्‍या की खोज में रहता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दुष्‍ट धर्मी की ताक में रहता है। और उसे मार डालने का यत्न करता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुष्ट, जो धर्मी के प्राणों का प्यासा है, उसकी घात लगाए बैठा रहता है;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दुष्ट धर्मी की ताक में रहता है। और उसके मार डालने का यत्न करता है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 37:32
18 क्रॉस रेफरेंस  

अतः जब तक यूसुफ का स्वामी घर न लौटा, वह उसका वस्‍त्र अपने पास रखे रही।


दुष्‍ट धर्मी के विरुद्ध षड्यंत्र रचता है, और उस पर दाँत पीसता है।


क्या वे बुराई करके भी बच जाएँगे? हे परमेश्‍वर, अपने क्रोध से देश-देश के लोगों को गिरा दे!


हे दुष्‍ट, तू धर्मी के निवास को लूटने के लिए घात न लगा, और उसके विश्रामस्थान को न उजाड़;


और इस ताक में रहने लगे कि उसके मुँह की किसी बात से उसे फँसाएँ।


फिर ऐसा हुआ कि जब यीशु सब्त के दिन फरीसियों के अधिकारियों में से एक के घर में रोटी खाने गया तो लोग उसे ध्यान से देख रहे थे।


वे उसकी ताक में थे और उन्होंने धर्मियों का स्वाँग रचनेवाले भेदियों को भेजा, ताकि उसे उसी की बात में पकड़ें और राज्यपाल के हाथ और अधिकार में सौंप दें।


शास्‍त्री और फरीसी उसकी ताक में थे कि देखें, वह सब्त के दिन उसको स्वस्थ करता है या नहीं, जिससे उन्हें उस पर दोष लगाने का अवसर मिल जाए।


परंतु शाऊल को उनके षड्यंत्र का पता चल गया। वे तो उसे मार डालने के लिए दिन और रात फाटकों पर ताक लगाए रहते थे;