Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 20:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 वे उसकी ताक में थे और उन्होंने धर्मियों का स्वाँग रचनेवाले भेदियों को भेजा, ताकि उसे उसी की बात में पकड़ें और राज्यपाल के हाथ और अधिकार में सौंप दें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 सो वे सावधानी से उस पर नज़र रखने लगे। उन्होंने ऐसे गुप्तचर भेजे जो ईमानदार होने का ढोंग रचते थे। (ताकि वे उसे उसकी कही किसी बात में फँसा कर राज्यपाल की शक्ति और अधिकार के अधीन कर दें।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 और वे उस की ताक में लगे और भेदिये भेजे, कि धर्म का भेष धरकर उस की कोई न कोई बात पकड़ें, कि उसे हाकिम के हाथ और अधिकार में सौंप दें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 वे येशु को फँसाने की ताक में रहते थे। उन्‍होंने उनके पास गुप्‍तचर भेजे, कि वे धर्मी होने का ढोंग रच कर येशु को किसी न किसी कथन में पकड़ लें, जिससे वे उन्‍हें राज्‍यपाल के शासन और अधिकार में दे सकें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 और वे उस की ताक में लगे और भेदिए भेजे कि धर्म का भेष धरकर उसकी कोई न कोई बात पकड़ें, ताकि उसे हाकिम के हाथ और अधिकार में सौंप दें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 वे प्रभु येशु की गतिविधियों पर दृष्टि रखे हुए थे. उन्होंने प्रभु येशु के पास अपने गुप्‍तचर भेजे कि वे धर्म का ढोंग कर प्रभु येशु को उनकी ही किसी बात में फंसाकर उन्हें राज्यपाल को सौंप दें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 20:20
20 क्रॉस रेफरेंस  

और इस ताक में रहने लगे कि उसके मुँह की किसी बात से उसे फँसाएँ।


और वे उसे बाँधकर ले गए तथा राज्यपाल पिलातुस के हाथ सौंप दिया।


यहोवा के बैरी तो उसकी अधीनता में होंगे; और उनका दंड सदा बना रहेगा।


वे लोभ में आकर बनावटी बातें गढ़ेंगे और तुम्हारा अनुचित लाभ उठाएँगे। दंड की आज्ञा उन पर पहले से ही हो चुकी है, जिसमें न तो अब देरी है, और न उनका विनाश सोया हुआ है।


और वे लोगों के सामने उसकी बात को न पकड़ सके, और उसके उत्तर से चकित होकर चुप हो गए।


फरीसी उसकी ताक में थे कि देखें, वह सब्त के दिन उसको स्वस्थ करेगा या नहीं, जिससे वे उस पर दोष लगा सकें।


परमेश्‍वर से कहो, “तेरे कार्य क्या ही भययोग्य हैं! तेरे बड़े सामर्थ्य के कारण तेरे शत्रु तुझे झुककर प्रणाम करेंगे।


मेरे प्राण के खोजी मेरे लिए जाल बिछाते हैं, और मेरी हानि चाहनेवालों ने मुझे नष्‍ट करने की धमकी दी है। वे दिन भर दुष्‍टता की युक्‍तियाँ रचते हैं।


उन्होंने उससे पूछा, “हे गुरु, हम जानते हैं कि तू ठीक कहता और सिखाता है, और पक्षपात नहीं करता, बल्कि परमेश्‍वर का मार्ग सच्‍चाई से सिखाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों