Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 11:54 - नवीन हिंदी बाइबल

54 और इस ताक में रहने लगे कि उसके मुँह की किसी बात से उसे फँसाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

54 क्योंकि वे उसे उसकी कही किसी बात से फँसाने की टोह में लगे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

54 और उस की घात में लगे रहे, कि उसके मुंह की कोई बात पकड़ें॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

54 वे इस ताक में थे कि येशु के मुँह से निकली कोई बात पकड़ें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

54 और घात में लगे रहे कि उसके मुँह की कोई बात पकड़ें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

54 वे इस घात में थे कि वे प्रभु येशु को उनके ही किसी कथन द्वारा फंसा लें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 11:54
12 क्रॉस रेफरेंस  

तब फरीसियों ने जाकर सम्मति की कि वे उसे किस प्रकार बातों में फँसाएँ।


परंतु यीशु ने उनकी दुष्‍टता को जानकर कहा,“हे पाखंडियो, मुझे क्यों परखते हो?


उनमें से एक व्यवस्थापक ने उसे परखने के लिए पूछा,


तब उन्होंने कुछ फरीसियों तथा हेरोदियों को उसके पास भेजा ताकि उसे बातों में फँसाएँ।


फरीसी उसकी ताक में थे कि देखें, वह सब्त के दिन उसको स्वस्थ करेगा या नहीं, जिससे वे उस पर दोष लगा सकें।


यीशु वहाँ से बाहर निकल गया, और शास्‍त्री और फरीसी उससे अत्यंत बैर रखने लगे और बहुत से विषयों पर उससे प्रश्‍न करने लगे,


वे उसकी ताक में थे और उन्होंने धर्मियों का स्वाँग रचनेवाले भेदियों को भेजा, ताकि उसे उसी की बात में पकड़ें और राज्यपाल के हाथ और अधिकार में सौंप दें।


और वे लोगों के सामने उसकी बात को न पकड़ सके, और उसके उत्तर से चकित होकर चुप हो गए।


इसलिए तू उनकी बात मत मानना; क्योंकि उनमें चालीस से अधिक पुरुष उसकी घात में हैं, और उन्होंने आपस में शपथ खाई है कि जब तक वे उसको मार न डालें तब तक वे न तो खाएँगे और न ही पीएँगे, और अब वे तैयार हैं और तेरे वचन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों