भजन संहिता 35:7 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि उन्होंने अकारण मेरे लिए जाल बिछाया; बिना कारण उन्होंने मेरे लिए गड्ढा खोदा है। पवित्र बाइबल मैंने तो कुछ भी बुरा नहीं किया है। किन्तु वे मनुष्य मुझे बिना किसी कारण के, फँसाना चाहते हैं। वे मुझे फँसाना चाहते हैं। Hindi Holy Bible क्योंकि अकारण उन्होंने मेरे लिये अपना जाल गड़हे में बिछाया; अकारण ही उन्होंने मेरा प्राण लेने के लिये गड़हा खोदा है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अकारण उन्होंने मेरे लिए जाल बिछाया; अकारण ही उन्होंने मेरे निमित्त गड्ढा खोदा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि अकारण उन्होंने मेरे लिये अपना जाल गड़हे में बिछाया; अकारण ही उन्होंने मेरा प्राण लेने के लिये गड़हा खोदा है। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने अकारण ही मेरे लिए जाल बिछाया और अकारण ही उन्होंने मेरे लिए गड्ढा खोदा है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि अकारण उन्होंने मेरे लिये अपना जाल गड्ढे में बिछाया; अकारण ही उन्होंने मेरा प्राण लेने के लिये गड्ढा खोदा है। |
घमंडियों ने मेरे लिए फंदा और रस्से लगाए हैं, और मार्ग के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिए फंदे लगा रखे हैं। सेला।
जितने तेरी प्रतीक्षा करते हैं, उनमें से कोई भी लज्जित न होगा; परंतु जो अकारण विश्वासघात करते हैं वे लज्जित होंगे।
मेरा मन स्थिर है, हे परमेश्वर, मेरा मन स्थिर है। मैं गाऊँगा, हाँ, मैं स्तुति के भजन गाऊँगा।
मुझसे अकारण बैर रखनेवालों की गिनती मेरे सिर के बालों से अधिक है; मेरा विनाश करनेवाले व्यर्थ ही मेरे शत्रु हैं, वे बलशाली हैं, और जो मैंने नहीं लूटा वह भी मुझे देना पड़ता है।
अन्य जातिवालों ने जो गड्ढा खोदा था, वे उसी में गिर पड़े; जो जाल उन्होंने बिछाया था, उनका पैर उसी में फँस गया।
यह इसलिए हुआ कि वह वचन पूरा हो जो उनकी व्यवस्था में लिखा है : उन्होंने मुझसे बिना कारण घृणा की।