ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 34:17 - नवीन हिंदी बाइबल

धर्मी पुकारते हैं और यहोवा सुनता है, और उन्हें उनकी सारी विपत्तियों से छुड़ाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा से विनती करो, वह तुम्हारी सुनेगा। वह तुम्हें तुम्हारी सब विपत्तियों से बचा लेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

धर्मी दोहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उन को सब विपत्तियों से छुड़ाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब धार्मिक मनुष्‍य दुहाई देते हैं तब प्रभु सुनता है; वह उनके संकट से उन्‍हें बचाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

धर्मी दोहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उनको सब विपत्तियों से छुड़ाता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

धर्मी की पुकार को याहवेह अवश्य सुनते हैं; वह उन्हें उनके संकट से छुड़ाते हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

धर्मी दुहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उनको सब विपत्तियों से छुड़ाता है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 34:17
17 क्रॉस रेफरेंस  

वे निरंतर यहोवा के सामने रहें कि वह उनकी स्मृति तक को पृथ्वी पर से मिटा डाले।


यहोवा की आँखें धर्मियों पर लगी रहती हैं और उसके कान उनकी पुकार की ओर लगे रहते हैं।


धर्मी पर बहुत सी विपत्तियाँ आती तो हैं, परंतु यहोवा उसे उन सब से छुड़ाता है।


इस दुःखी जन ने पुकारा, तब यहोवा ने उसकी सुन ली और उसके सारे कष्‍टों से उसे छुड़ा लिया।


परंतु मैं तो तेरी अपार करुणा के कारण तेरे भवन में आऊँगा। मैं तेरा भय मानकर तेरे पवित्र मंदिर की ओर दंडवत् करूँगा।


शत्रु अनंतकाल के लिए उजड़ गए हैं; तूने उनके नगरों को ढा दिया है, और उनका स्मरण भी न रहा।


जब वह मुझे पुकारेगा, तब मैं उसकी सुनूँगा; संकट में मैं उसके साथ रहूँगा; मैं उसे बचाकर उसका सम्मान बढ़ाऊँगा।


धर्मी को स्मरण करके लोग आशीर्वाद देते हैं, परंतु दुष्‍टों का नाम मिट जाएगा।